Chaibasa Encounter: सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच एनकाउंटर, एक नक्सली ढेर
Chaibasa Encounter: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र के सौता गाँव के पास आज सुबह सुरक्षा बलों की नक्सलियों के साथ भीषण गोली बारी जारी है। इस भीषण मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है सुरक्षाबलों ने एक नक्सली को मौत के घाट उतार दिया है। साथ ही घटनास्थल से एक SLR राइफल भी बरामद की गई है।
Chaibasa Encounter: तलाशी अभियान जारी
झारखंड पुलिस के आईजी डॉ. माइकल राज ने बताया कि यह मुठभेड़ नक्सलियों के गढ़ माने जाने वाले गोइलकेरा इलाके में हुई है। सूचना मिलने पर संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया और जैसे ही सुरक्षाबलों की टीम सौता के जंगली पहाड़ी इलाके में पहुंची, तभी नक्सलियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी। वहीं सुरक्षा बलों की लगभग एक घंटे तक जवाबी कार्रवाई में कई राउंड गोलीबारी हुई। जिसमें नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ और एक नक्सली को भी ढेर कर दिया है।
नक्सल विरोधी अभियान
नक्सलवाद को खत्म करने के लिए और भागने में सफल रहे कई नक्सलवादियों का पता लगाने के लिए क्षेत्र में तलाशी अभियान तेज कर दिया है। बता दें कि पिछले कुछ सप्ताहों से पुलिस सारंडा क्षेत्र और आसपास के जंगलों में लगातार नक्सल विरोधी अभियान चला रही है। इस दौरान माओवादी बंकरों को ध्वस्त करना, बड़ी मात्रा में IED जब्त करना और हथियार बरामद करके माओवादी प्रभाव को समाप्त किया जा रहा है।
23 नक्सली मारे गए
झारखंड में इस वर्ष कई बार सुरक्षाबलों के साथ मठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में अभी तक 23 माओवादी मारे गए हैं। बता दें कि अप्रैल में, बोकारो जिले की लुगु पहाड़ियों में एक बड़े अभियान में शीर्ष नेता प्रयाग मांझी उर्फ विवेक समेत आठ माओवादी मारे गए थे।
ALSO READ: सहारा ग्रुप पर ईडी का एक्शन, 9 ठिकानों पर की छापेमारी