टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

साल भर इन गंभीर बीमारियों से मुक्ति पाने के लिए चैत्र महीने में इतनी नीम की पत्तियों का सेवन करने से होगा लाभ

साल 2020 में 10 मार्च से शुरू हुआ चैत्र महीना आने वाले 15 अप्रैल तक रहेगा। इस बीच खास बात यह भी है कि चैत्र मास में हिंदू धर्म के नववर्ष का भी अगमन होता है।

02:03 PM Mar 18, 2020 IST | Desk Team

साल 2020 में 10 मार्च से शुरू हुआ चैत्र महीना आने वाले 15 अप्रैल तक रहेगा। इस बीच खास बात यह भी है कि चैत्र मास में हिंदू धर्म के नववर्ष का भी अगमन होता है।

साल 2020 में 10 मार्च से शुरू हुआ चैत्र महीना आने वाले 15 अप्रैल तक रहेगा। इस बीच खास बात यह भी है कि चैत्र मास में हिंदू धर्म के नववर्ष का भी अगमन होता है। आयुर्वेद एंव शास्त्रों के मुताबिक चैत्र के पूरे महीने में जो भी इंसान नीम की कुछ पत्तियां रोज खाता है तो उससे पूरे साल भर के लिए गंभीर बिमारियों से छुटकारा मिल जाता है। तो आइए आप भी जान लें हिंदू पंचांग के चैत्र माह में नीम की पत्तियां खाने के फायदों के बारे में…
1.चैत्र के महीने में नीम की पत्तियों का सेवन करने से त्वचा संबंधी कई सुक्ष्म रोग से निजात मिल जाता है। 
2.इस महीने रोज सुबह के समय 7 से 11 या इससे ज्यादा नीम की पत्तियां चबा-चबा कर खाने से इम्यून सिस्टम मजबूत होता है। 
3.चैत्र माह में सुबह उठकर नीम की 108 पत्तियों को अच्छी तरह से चबाकर खाने से कैंसर एंव हॉर्ट अटैक जैसी खतरनाक बीमारियां होने का खतरा टल जाता है। 
4.चैत्र के महीने में नीम की पत्तियों का सेवन करने से साल भर पाचन क्रिया ठीक रहती है। इसके अलावा नीम के डंठल से दातुन करने से दांतों में मौजूद कीटाणुओं का सफाया हो जाता है। 
5.आंखों की रोशनी अच्छी करने के लिए इस महीने नीम की पत्तियों को उबालकर और उसे ठंडा कर लेने के बाद दिन में कम से कम तीन बार आंखें धो लेने जल्द आराम मिलता है। 
6.डायबिटीज के मरीज अगर इस महीने नीम की 27 पत्तियों का नियमित रूप से सेवन कर ले तो उसे जल्द ही लाभ होने लगता है। 
7.चैत्र महीने में नीम और कनेर के 11-11 पत्तों का लेप लगाने से बवासीर जैसे रोग से जल्द ही मुक्ति मिल जाती है। इसके अलावा नीम के पत्ते व मूंग दाल को हल्के से तेल के साथ तलकर बवासीर के रोगी को खिलाने से भी तुंरत लाभ होता है। 
8.जिन भी लोगों को गर्मियों के मौसम में घमौरी हो जाती है उन्हें इस महीने नीम की 108 पत्तियां पानी में डालकर नहाने से आराम मिलता है। 
Advertisement
Advertisement
Next Article