Chaitra Navratri 2025: नवरात्रि के पांचवें दिन अपनों को भेजें मां स्कंदमाता के आर्शिवाद भरें संदेश
नवरात्रि के पांचवें दिन मां स्कंदमाता के आशीर्वाद से भरें संदेश भेजें
रूठी है तो मना लेंगे, पास अपने बुला लेंगे
मैया है वो दिल की भोली, श्रद्धा के फूल उन्हें चढ़ा देंगे
चैत्र नवरात्रि के पांचवें दिन की शुभकामनाएं
धन्य हैं मां स्कंदमाता, करो हम सभी का कल्याण
मां के चरणों में मिलता है संतान का आशीर्वाद
मेरा भी करो कल्याण, मां आपको प्रणाम बार-बार
चैत्र नवरात्रि के पांचवें दिन की शुभकामनाएं
हे मां स्कंदमाता, अपनी मंद मुस्कान से तूने,
ब्रह्मांड को किया है उत्पन्न, नमन तेरे इस स्वरुप को
चैत्र नवरात्रि के पांचवें दिन की शुभकामनाएं
मां स्कंदमाता के कदम आपके घर में आएं
संतान पर कभी कोई संकट न आए
मुसीबत नियां आंखे चुराएं
चैत्र नवरात्रि के पांचवें दिन की शुभकामनाएं
ह्रीं क्लीं स्वमिन्यै नम:
जय माता दी
स्कंदमाता आपको संतान का सुख दें
नवरात्रि के पांचवें दिन की शुभकामनाएं
माता के नौ रूपों में है छिपा सृष्टि का सार
जग में है नवदुर्गा की महिमा अपरम्पार
ज्ञान बढ़ाए, विवेक बढ़ाए, बांटे सबको प्यार
तीन लोक में होती है माता की जयकार
नवरात्रि 2024 की शुभकामनाएं
जय तेरी हो स्कंदमाता
पांचवां नाम तुम्हारा आता
सब के मन की जानन हारी
जग जननी सब की महतारी
नवरात्रि के पांचवें दिन की बधाई
स्कंदमाता के कदम आपके घर में आएं,
सुख समृद्धि और खुशियाँ लाएं,
मुसीबत और परेशानियाँ आँखे चुराएं,
नवरात्रि के पांचवें दिन की बधाई