Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्रि व्रत में ट्राई करें ये 5 तरह की मखाना रेसिपी
चैत्र नवरात्रि में व्रत के लिए 5 बेहतरीन मखाना रेसिपी
जल्द ही चैत्र नवरात्रि शुरु होने वाली है। नौ दिनों तक चलने वाले इस पर्व को हिंदू धर्म में काफी शुभ माना जाता है। लोग माता रानी की कृपा के लिए उपवास भी रखते हैं
ऐसे में अगर आप भी इस नवरात्रि व्रत रखने वाले हैं तो यहां पर मखाना की 5 रेसिपी दी गई है जो आप ट्राई कर सकते हैं
मखाना नमकीन
भुने हुए मखानों को भुनी हुई मूंगफली, काजू, पिस्ता, किशमिश, नारियल के बुरादे, सेंधा नमक और काली मिर्च पाउडर के साथ मिलाकर स्वादिष्ठ नमकीन बनाएं
Health Hacks: चटर-पटर की जगह शाम के Snacks में शामिल करें मखाना, मिलेंगे फायदे
मखाना चाट
मखानों को भून लें और उन पर फेंटा हुआ दही, खजूर की चटनी, पुदीने की चटनी, अनार के दाने और भुनी हुई मूंगफली डालकर स्वादिष्ट चाट बनाएं
मखाना की खीर
दूध और सूखे मेवों के साथ मखाने से बनी स्वादिष्ट खीर बनाएं
मखाना स्मूदी
भुने हुए मखानों को काजू, बादाम, अखरोट, खजूर, सौंफ और ठंडे दूध के साथ मिलाकर एक स्वादिष्ट स्मूदी बनाएं। यह व्रत के दौरान आपको एनर्जी भी देगा
मखाना आलू टिक्की
मखाने, उबले आलू, सेंधा नमक, भुनी हुई मूंगफली, धनिया पत्ती और हरी मिर्च के साथ व्रत वाली टिक्की बनाएं
Paneer Curry: ताजे पनीर से तैयार करें ये 6 तरह की लजीज करी, सब चाटते रह जाएंगे उंगलियां