Chamoli Cloudburst News: थराली में बादल फटने से हाहाकार, कई लोग मलबे में दबे तो कई लापता
Chamoli Cloudburst News: उत्तराखंड में एक के बाद एक प्राकृतिक घटना घट रही हैं। ऐसा लग रहा है मानो प्रकृति रूठ गई हो। पहाड़ी राज्यों में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे लोगों का जीवन बेहाल हो गया है। पिछले दिनों से बारिश लोगों पर कहर बरपाया है। उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना को अभी कुछ ही दिन हुए थे कि फिर चमोली के थराली तहसील में देर रात बादल फटने की खबर से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि बादल फटने से काफी नुकसान हुआ है। इस दौरान भारी संख्या में मलवा आया है, जिससे SDM आवास समेत कई मकान पूरी तरह से बिखड़ गए, मलबे के साथ ढह गए हैं। इसकी जानकारी चमोली जिलाधिकारी ने खुद दी है।
Chamoli Cloudburst Live Video
Chamoli Cloudburst News: उत्तराखंड के चमोली जिले में बादल फटने की घटना ने भारी तबाही मचाई है। थराली तहसील के टूनरी गदेरे में देर रात बादल फटा, जिससे थराली बाजार, कोटदीप और तहसील कार्यालय परिसर में मलबा भर गया। इसके अलावा चेपड़ों, सागवाड़ा और आसपास के कई अन्य क्षेत्रों में भी भारी नुकसान की सूचना है। राहत और बचाव कार्यों के लिए गौचर से एनडीआरएफ और आईटीबीपी की टीमें तथा ग्वालदम से एसएसबी के जवान मौके के लिए रवाना हो चुके हैं। इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @ankitrwtt045 अकाउंट से शेयर किया गया है। तबाही के हर पल को वीडियो में कैद किया गया है। वीडियो देखें
Devastating Cloud Burst at chepron Tharali in chamoli district Uttarakhand #cloudburst #Uttarakhand pic.twitter.com/qV0vxO5c3r
Tharali Cloudburst News
Chamoli Cloudburst News: थराली में बादल फटने की घटना से कई घरों को भारी नुकसान हुआ है। तबाही के बीच दो लोग लापता है। बीते रात 1 बजे बादल फटने से अचानक लोगों ने चीखना शुरू कर दिया। इस घटना से स्थानीय लोगों का जान-जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। थराली के आसपास वाले इलाके में भी बदल फटने की घटना ने हड़कंप मचा दिया है। मिनटों में मूसलाधार बारिश के साथ मलबा कई घरों को अपने में समा लिया और सड़के क्षतिग्रस्त हो गई।
Chamoli Cloudburst News: School Closed (स्कूल बंद)
सुरक्षा के मद्देनज़र, जिला प्रशासन ने थराली तहसील के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को शनिवार, 23 अगस्त 2025 को बंद रखने का निर्णय लिया है। जिलाधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने जानकारी दी कि पुलिस और प्रशासन की टीमें लगातार मौके पर तैनात हैं।
5 अगस्त को उत्तराखंड में मचा था हाहाकार
Chamoli Cloudburst News: उत्तराखंड में इस मॉनसून सीजन के दौरान कई बार बादल फटने की घटनाएं हुईं, जिनसे भारी तबाही मची। सबसे गंभीर घटना 5 अगस्त 2025 को उत्तरकाशी के धराली और हर्षिल क्षेत्रों में देखने को मिली। यहां बादल फटने के कारण आई अचानक बाढ़ (फ्लैश फ्लड) ने पूरे इलाके को बुरी तरह प्रभावित किया। कई घर, होटल और अन्य ढांचागत सुविधाएं पानी में बह गईं। इस हादसे में कम से कम चार लोगों की जान चली गई, जबकि कई लोग अब भी लापता हैं।
ये भी पढ़ें:Jharkhand में मौसम का कहर! 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, जानें देश भर का ताजा हाल