Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

चैंपियंस ट्रॉफी 2025: ’26/11 के बाद…’ भारत पर शाहिद अफरीदी का तंज

शाहिद अफरीदी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भारत पर तंज कसा, 26/11 के बाद पाकिस्तान के भारत दौरों का हवाला दिया। बीसीसीआई पर राजनीति और खेल को मिलाने का आरोप। जानें पूरा विवाद।

01:17 AM Nov 29, 2024 IST | Nishant Poonia

शाहिद अफरीदी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भारत पर तंज कसा, 26/11 के बाद पाकिस्तान के भारत दौरों का हवाला दिया। बीसीसीआई पर राजनीति और खेल को मिलाने का आरोप। जानें पूरा विवाद।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आयोजन को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक तरफ भारतीय टीम ने पाकिस्तान जाकर खेलने से इनकार कर दिया है, तो दूसरी तरफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने हाइब्रिड मॉडल को मानने से मना कर दिया है। इस पूरे मामले पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने भारत और बीसीसीआई (BCCI) पर तीखा हमला बोला है।

26/11 के बाद पाकिस्तान ने किया भारत का दौरा

अफरीदी ने बीसीसीआई पर राजनीति और खेल को मिलाने का आरोप लगाया। उन्होंने इस बात को लेकर सवाल उठाए कि आखिर क्यों भारत पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने से बच रहा है। अफरीदी ने कहा कि पाकिस्तान ने 26/11 के बाद भी कई बार भारत का दौरा किया है। उन्होंने लिखा, “26/11 के बाद सुरक्षा चिंताओं के बावजूद पाकिस्तान ने बायलेटरल सीरीज और अन्य टूर्नामेंट्स के लिए भारत का पांच बार दौरा किया है। अब बीसीसीआई का यह रवैया समझ से परे है।”

Advertisement

अफरीदी ने आईसीसी को भी निशाने पर लिया और उनसे निष्पक्षता बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा, “बीसीसीआई ने राजनीति को खेलों में मिलाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को एक मुश्किल स्थिति में डाल दिया है। मैं पीसीबी के हाइब्रिड मॉडल को न मानने के रुख का समर्थन करता हूं। अब वक्त आ गया है कि आईसीसी अपनी निष्पक्षता साबित करे और अपने अधिकार का दावा करे।”

भारत के इनकार से बढ़ी मुश्किलें

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन फरवरी और मार्च में पाकिस्तान के तीन शहरों में होना है। लेकिन भारत, जिसने 2008 से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है, ने इस महीने की शुरुआत में आईसीसी को साफ कर दिया कि उनकी सरकार से अनुमति नहीं मिली है।

क्या होगा आगे?

यह मामला सिर्फ भारत और पाकिस्तान का नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की साख का भी बन गया है। अब देखना होगा कि आईसीसी इस मुद्दे पर क्या कदम उठाता है। शाहिद अफरीदी का बयान यह बताता है कि यह विवाद आने वाले समय में और भी गहरा सकता है।

Advertisement
Next Article