For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

चैंपियंस ट्रॉफी 2025: हरभजन सिंह ने पाकिस्तान के इस खिलाड़ी से दी भारत को चेतावनी

भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर हरभजन की विशेष टिप्पणी

03:33 AM Feb 17, 2025 IST | Nishant Poonia

भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर हरभजन की विशेष टिप्पणी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025  हरभजन सिंह ने पाकिस्तान के इस खिलाड़ी से दी भारत को चेतावनी

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबलों को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह रहता है, और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में यह टक्कर फिर से देखने को मिलेगी। यह महामुकाबला 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले को ‘मदर ऑफ ऑल क्लैशेज’ कहा जाता है, क्योंकि दोनों देशों के बीच क्रिकेट का जुनून किसी भी अन्य मैच से कहीं ज्यादा होता है। हालांकि, भारत-पाकिस्तान मैच अब ज्यादातर आईसीसी टूर्नामेंट और एशिया कप तक ही सीमित रह गए हैं, जिससे इनकी अहमियत और भी बढ़ जाती है।

फखर जमान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत – हरभजन सिंह

भारत के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि भारत-पाकिस्तान मुकाबले को जरूरत से ज्यादा तूल दिया जाता है। उनका कहना है कि दोनों टीमों की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए यह मुकाबला एकतरफा हो सकता है। हालांकि, उन्होंने पाकिस्तान के एक ऐसे खिलाड़ी का नाम लिया जो भारत के लिए खतरा बन सकता है – फखर जमान।

हरभजन सिंह ने एक यूट्यूब शो में कहा, “भारत-पाकिस्तान मैच को बेवजह ज्यादा तवज्जो दी जाती है। इसमें कुछ खास नहीं है। पाकिस्तान की टीम में ज्यादा दम नजर नहीं आता। बाबर आजम का भारत के खिलाफ औसत सिर्फ 31 का है, जबकि एक टॉप बल्लेबाज का औसत 50 के करीब होना चाहिए। मोहम्मद रिज़वान भी अच्छे खिलाड़ी हैं, लेकिन उनका भारत के खिलाफ औसत केवल 25 का है।”

उन्होंने आगे कहा, “पाकिस्तान के बल्लेबाजों में सिर्फ फखर जमान ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका भारत के खिलाफ औसत 46 का है। यह एक अच्छा आंकड़ा है। फखर जमान ऐसे बल्लेबाज हैं जो अकेले दम पर मैच पलट सकते हैं। बाकी बल्लेबाजों की बात करें तो फहीम अशरफ का औसत 12.5 और सऊद शकील का सिर्फ 8 का है। इन आंकड़ों को देखकर नहीं लगता कि यह टीम भारत के खिलाफ कड़ी टक्कर दे पाएगी।”

भारत की शानदार फॉर्म, पाकिस्तान की चिंताएं बढ़ीं

भारत चैंपियंस ट्रॉफी में जबरदस्त फॉर्म के साथ एंट्री कर रहा है। हाल ही में, उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 3-0 से क्लीन स्वीप किया है, जिससे टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है। दूसरी ओर, पाकिस्तान की तैयारियां उम्मीद के मुताबिक नहीं रही हैं। हाल ही में, वे न्यूजीलैंड के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज में लगातार दो मैच हार गए और फाइनल में भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

हरभजन सिंह ने यहां तक कह दिया कि पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा, “न्यूजीलैंड पहले मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ेगा, और मुझे लगता है कि वे पाकिस्तान को फिर से हरा देंगे। वे परिस्थितियों को अच्छी तरह समझ चुके हैं और उनके पास मजबूत रणनीति है।”

अंत में हरभजन ने कहा, “इस समय भारत काफी मजबूत स्थिति में है। मुझे नहीं लगता कि यह कोई कांटे की टक्कर होगी। भारत-पाकिस्तान मुकाबले की टिकट्स जरूर महंगी बिक रही हैं, लेकिन यह मैच उम्मीद के मुताबिक रोमांचक नहीं रहेगा।”

Advertisement
Advertisement
Author Image

Nishant Poonia

View all posts

Advertisement
×