चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत का अभियान 20 फरवरी से बांग्लादेश के खिलाफ
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए BCCI ने आख़िरकार भारत की 15 सदस्यों की स्क्वाड की घोषणा कर दी है | इस साल ये मेगा इवेंट पाकिस्तान और दुबई में होने जा रहा है | रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट के साथ लिमिटेड ओवर क्रिकेट में बतौर कप्तान वापसी करेंगे |
चैंपियंस ट्रॉफी पुरे आठ साल बाद आयोजित होने जा रही है वो भी हाइब्रिड मॉडल में , जिसमें भारतीय टीम के मैच दुबई में आयोजित किए जाएंगे वही बाकी टीमों के मैच पाकिस्तान में होंगे | भारत अपने कैंपेन की शुरआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगा | इसके बाद भारतीय टीम के ग्रुप स्टेज मुकाबले पाकिस्तान और फिर न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होंगे |
चैंपियंस ट्रॉफी का पिछला संस्करण 2017 में हुआ था जिसका फाइनल इंग्लैंड के ओवल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था | उस मुकाबले में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ काफी बड़ी हार का सामना करना पड़ा था | इससे पहले 2013 में मेन इन ब्लू ने एमएस धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी | वही 2002 के संस्करण में बारिश के कारण फाइनल रद्द हो गया था जिस वजह से भारत श्रीलंका के साथ सयुंक्त चैंपियन बने थे |
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा