For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

चैंपियंस ट्रॉफी: पुरस्कार समारोह में अनदेखी पर PCB का ICC के खिलाफ विरोध

PCB ने ICC पर लगाया अनदेखी का आरोप, दर्ज कराया विरोध

03:07 AM Mar 11, 2025 IST | Darshna Khudania

PCB ने ICC पर लगाया अनदेखी का आरोप, दर्ज कराया विरोध

चैंपियंस ट्रॉफी  पुरस्कार समारोह में अनदेखी पर pcb का icc के खिलाफ विरोध

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में अपने प्रतिनिधि को मंच पर न भेजने के कारण आलोचनाओं से घिरे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दुबई में रविवार को हुए कार्यक्रम के दौरान अपने प्रतिनिधि की अनदेखी करने पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के सामने विरोध दर्ज कराया है।

टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट ने सोमवार को एक रिपोर्ट में कहा कि पीसीबी के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि पीसीबी ने आईसीसी प्रबंधन को कड़े शब्दों में पत्र लिखकर विरोध जताया है कि स्टेडियम में मौजूद उसके प्रतिनिधि को समारोह के लिए पोडियम पर आमंत्रित क्यों नहीं किया गया।

पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी का आधिकारिक मेजबान है, जिसका आयोजन हाइब्रिड मॉडल पर किया गया था, जिसमें रोहित शर्मा की टीम दुबई में अपने मैच खेल रही थी, क्योंकि भारत सरकार ने टीम को पड़ोसी देश की यात्रा करने की अनुमति नहीं दी थी।

वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने आईसीसी को बताया है कि वह फाइनल में शामिल नहीं होंगे, क्योंकि वह सोमवार को देश की संयुक्त संसद के सत्र में व्यस्त थे। नकवी देश के गृह मंत्री भी हैं।

नकवी की जगह पीसीबी के मुख्य परिचालन अधिकारी सुमैर अहमद फाइनल में शामिल हुए, लेकिन आईसीसी प्रोटोकॉल के अनुसार, वह समारोह में शामिल होने के पात्र नहीं थे, जिस पर पीसीबी ने आपत्ति जताई है।

बोर्ड के करीबी अधिकारियों ने सोमवार को टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट को बताया, “पीसीबी ने कल के प्रेजेंटेशन समारोह में पीसीबी सीओओ और सीटी 25 टूर्नामेंट के निदेशक सुमैर अहमद सैयद को शामिल न करने के लिए आईसीसी के समक्ष औपचारिक रूप से विरोध दर्ज कराया है।”

आईसीसी प्रोटोकॉल के अनुसार आईसीसी के प्रमुख पुरस्कार और ट्रॉफी वितरित करते हैं, जबकि मेजबान देश का प्रतिनिधित्व पोडियम पर होता है। न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) के निदेशक रोजर ट्वोस, बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया पोडियम पर थे। आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह ने भारत द्वारा न्यूजीलैंड को फाइनल में हराने के बाद रोहित शर्मा को ट्रॉफी सौंपी।

रिपोर्ट में कहा गया है कि पीसीबी ने यह रुख अपनाया है कि जब सैकिया और ट्वोस को अपने-अपने बोर्ड के प्रमुख न होने के बावजूद पोडियम पर आमंत्रित किया जा सकता है, तो अहमद को भी पोडियम पर आमंत्रित किया जाना चाहिए था। मामले से अवगत अधिकारियों ने कहा कि अपने पत्र में पीसीबी ने कार्यक्रम के दौरान आईसीसी द्वारा की गई विभिन्न गलतियों की ओर इशारा किया है।

एक अधिकारी ने कहा, “आईसीसी ने इस आयोजन के दौरान कई गलतियां कीं, जिसमें बांग्लादेश के खिलाफ भारत के मैच के दौरान प्रसारण फीड पर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ‘लोगो’ को बदलना और फिर लाहौर में ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड मैच में भारत का राष्ट्रगान बजाना शामिल है।”

–आईएएनएस

Advertisement
Advertisement
Author Image

Darshna Khudania

View all posts

Advertisement
×