For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Chanakya Niti: चाणक्य की बताई गई नीतियां, जो हमेशा देंगी बुरे वक़्त में आपका साथ

आचार्य चाणक्य की कही बातें आज के समय में भी प्रेरणादायी हैं

08:05 AM Dec 10, 2024 IST | Prachi Kumawat

आचार्य चाणक्य की कही बातें आज के समय में भी प्रेरणादायी हैं

chanakya niti  चाणक्य की बताई गई नीतियां  जो हमेशा देंगी बुरे वक़्त में आपका साथ

सकारात्मकता बनाए रखें

चाणक्य नीति के अनुसार कितना भी बुरा समय क्यों न आ जाएं नकारात्मक विचारों को अपने मन में हावी न होने दें, हमेशा सकारात्मक सोच रखें और कठिन परिस्थितियों में भी आशावादी बने रहें

धैर्य रखें

संकटकाल में धैर्य अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। विपत्ति आने पर जल्दबाजी में कोई फैसला न लें और परिस्थिति का सामना धैर्यपूर्वक करें

विवेक का प्रयोग करें

भावनाओं में बहकर कभी भी कोई निर्णय न लें, हमेशा अपनी बुद्धि और विवेक का प्रयोग करते हुए अच्छी तरह से सोच विचार कर ही फैसले लें

अपनों से सहायता मांगें

यदि जीवन में आवश्यक हो तो परिवार, दोस्तों से सहायता मांगने में संकोच नहीं करना चाहिए। बुरे वक्त पर अपने ही काम आते हैं

सही कर्म करते रहें

हार न मानें और सही कर्म करते रहें, कर्म करने से आपको आत्मविश्वास मिलेगा और धीरे-धीरे आप संकट से बाहर निकल पाएंगे

सेहत का ध्यान रखें

आचार्य के अनुसार दौलत, दोस्त, पत्नी और राज्य सब कुछ दोबारा हासिल किया जा सकता है, लेकिन ये शरीर दोबारा हासिल नहीं किया जा सकता। इसलिए स्वस्थ रहने के लिए संतुलित भोजन करें, पर्याप्त नींद लें और नियमित रूप से व्यायाम करें

आध्यात्मिकता का सहारा लें

ध्यान, योग या प्रार्थना जैसी आध्यात्मिक गतिविधियां आपको कठिन समय में भी मानसिक शांति प्रदान कर सकती हैं, इसलिए अपने जीवन में अध्यात्म को स्थान दें

समय का महत्व

चाणक्य कहते हैं कि संकट के समय में समय का महत्व बहुत बढ़ जाता है। इसलिए बुरे समय में समय का सही उपयोग करने से परिस्थितियों को सुधारा जा सकता है

सामर्थ्य का प्रयोग

अपने सामर्थ्यों का सही उपयोग करके संकट काल में अपनी स्थिति में सुधार किया जा सकता है। चाणक्य कहते हैं कि अपने दोषों को पहचानें और अपनी विशेषताओं का सही इस्तेमाल करें

Advertisement
Advertisement
Author Image

Prachi Kumawat

View all posts

Advertisement
×