For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

अयोध्या में चंदन टीका लगाते बच्चे की कमाई ने किया लोगों को शॉक्ड, देखें वीडियो

11:22 AM May 08, 2024 IST | Ritika Jangid
अयोध्या में चंदन टीका लगाते बच्चे की कमाई ने किया लोगों को शॉक्ड  देखें वीडियो

अयोध्या में राम लला के दर्शन करने के लिए आए क्रिप्टो एजुकेटर अमित सिंह का एक बच्चे से बातचीत का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखने वाले ये छोटा बच्चा मंदिर में आने वाले लोगों को चंदन और सिंदूर का टीका लगाता है। एक शख्स ठहर कर उससे बात करता है और पूछता है कि कितना कमा लेते हो...। जिसके जवाब मिलने पर शख्स कहता है कि तेरी सैलिरी तो डॉक्टर के बराबर है! तो बच्चा थोड़ा मुस्कुराता हुआ वहां से जाते हुए बोलता है- डॉक्टर से कम समझे हो क्या?

chandan ka tika lagane wala golu
Source- Google Image

अयोध्या में लगाता है टीका

क्रिप्टो एजुकेटर अमित सिंह ने इंस्टाग्राम पर बच्चे का वीडियो शेयर करते हुए लिखा ‘अयोध्या का गोलू भारत के अधिकांश पेशेवरों से अधिक कमाता है। उससे भी कहीं ज्यादा उसका आत्मविश्वास और स्वैग देखने लायक है। बता दें, अमित अयोध्या के राम मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे थे, उस समय उनकी मुलाकात लोगों को चंदन का टीका लगाने वाले गोलू से हुई। इसी दौरान जब उन्होंने उसकी दिन भर की कमाई जानने की कोशिश की, तो बच्चे का जवाब सुनकर दंग रह गए।

सुबह 6 बजे उठता है गोलू

अमित सिंह बच्चे को रोककर उससे  पूछता है, कितना कमा लेते हो? जब बच्चा कुछ नहीं बोलता, तो वह उससे आगे पूछते हैं, सुबह कितने बजे उठते हो? इस पर बच्चा कहता है कि वह 6 बजे उठता है और सुबह के 10 बजे तक सिंदूर लगाने का काम करता है। इसके बाद 8 बजे तक चंदन लगाने का काम करता है। वह अपने पूरे दिन की कमाई भी बताता है। इस पर शख्स कहता है कि तेरी सैलिरी तो डॉक्टर के बराबर है! तो बच्चा थोड़ा मुस्कुराता हुआ वहां से जाते हुए बोलता है- डॉक्टर से कम समझे हो क्या?

ये वीडियो @guardians_of_the_cryptoverse ने अपने अकाउंट पर शेयर किया है।

गोलू जैसे बच्चों में है आत्मविश्वास

बता दें, अमित सिंह ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, 'गोलू में वो सड़कछाप चतुराई है जिसे ढूंढने के लिए बड़ी-बड़ी कंपनियां IIM जैसे बिजनेस स्कूलों में जाती हैं। लेकिन, असल में भारत की गली-कूचों में ऐसे अनगिनत "गोलू" घूम रहे हैं, जिनमें से हर किसी में वही हौसला और आत्मविश्वास भरा हुआ है। जरा सोचिए कि अगर इन युवा प्रतिभाओं को सही शिक्षा या व्यावसायिक मार्गदर्शन दे दिया जाए! तीस साल आगे बढ़ा कर देखें, तो हो सकता है ये लोग किसी बड़े मैनेजमेंट कॉलेज में क्लासरूम के सामने खड़े होकर लेक्चर्स दे रहे हों'।

chandan ka tika lagane wala golu
Source- Google Image

अब जैसे ही ये पोस्ट इंटरनेट पर आया लोगों ने भी रिएक्ट करना शुरु कर दिया। एक यूजर ने लिखा, 'अब मैं भी टीका लेकर गंगा घाट जा रही हू्ं'। वहीं अन्य ने लिखा, 'गोलू के कॉन्फिडेंस की मात देनी होगी'। हालांकि कई यूजर्स ने कहा कि आपको इस बच्चे से पूछना चाहिए था कि इतनी कम उम्र में इसे काम क्यों करना पड़ना रहा है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Author Image

Ritika Jangid

View all posts

Advertisement
×