बिहार में फिर एक हत्या, अस्पताल में भर्ती कैदी चंदन मिश्रा को बदमाशों ने मारी गोली
Patna Murder: बिहार की राजधानी पटना के पारस अस्पताल में भर्ती चंदन मिश्रा की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के मामले में सजा काट रहे चंदन मिश्रा की तबीयत खराब होने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती किया गया था। इसकी जानकारी मिलते ही विरोधी गुट ने उस पर गोली चला दी। पटना एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने इस घटना की पुष्टि की है।
कई हत्याओं का आरोपी था चंदन मिश्रा
पटना एसएसपी ने बताया कि बक्सर का कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा कई हत्याओं के मामले में आरोपी था और एक केस में उसे सजा भी मिल चुकी थी। वह बहुत खतरनाक अपराधी है, इसी वजह से कुछ दिन पहले उसे बक्सर से भागलपुर जेल भेजा गया था। इस दौरान उसकी तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
#WATCH पारस अस्पताल गोलीबारी की घटना पर पटना सेंट्रल रेंज IG जितेंद्र राणा ने कहा, "बक्सर ज़िले के निवासी चंदन मिश्रा नामक अपराधी को पारस अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है और प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्यों ने उसे गोली मार दी। उसका इलाज चल रहा है... उसे कई गोलियां मारी… pic.twitter.com/hU4PF9vFWY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 17, 2025
उन्होंने बताया कि चंदन मिश्रा पर शायद विरोधियों ने गोली चलाई है। चंदन को कुछ गोलियां लगी हैं। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। शूटर की तस्वीरें मिल गई हैं और अब उसकी पहचान की जा रही है। बक्सर पुलिस की मदद से शूटर को जल्दी ही गिरफ्तार किया जाएगा।
सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
एसएसपी से जब पूछा गया कि चंदन मिश्रा को कितनी गोलियां लगी हैं, तो उन्होंने कहा कि यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा, लेकिन इतना तय है कि उन्हें कई गोलियां मारी गई हैं। उन्होंने बताया कि घटना की सीसीटीवी फुटेज देखी जा रही है, जिससे पता चल रहा है कि दो लोग बाइक से आए थे और उन्होंने चंदन मिश्रा पर गोलियां चलाईं। एसएसपी ने आगे बताया कि अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चौकीदार से पूछताछ की जा रही है कि उसने बिना जांच किए अपराधियों को अस्पताल में कैसे घुसने दिया। इस घटना से अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।
ये भी पढ़ेंः - बिहार के ‘सुपारी किलर’ पर एसटीएफ की नजर, पिछले छह महीने में 700 अपराधी गिरफ्तार

Join Channel