Chandan Mishra Murder: बक्सर से आए हथियार, 5 शूटर्स ने दागी 28 गोलियां
Chandan Mishra Murder: चंदन मिश्रा हत्याकांड में पुलिस ने सभी शूटर्स को गिरफ्तार कर लिया है और सभी से पूछताछ की जा रही है। इसी 5 घंटे पूछताछ के दौरान शूटर तौसीफ बादशाह ने कई बड़े खुलासे किए है। शूटर्स ने बताया कि चंदन की हत्या करने के लिए बक्सर से हथियार का इंतजाम किया गया था और 5 शूटरों ने मिलकर चंदन पर ताबड़तोड़ 28 गोलियां दाग दी थी। बता दें कि बता दें कि बिहार की राजधानी पटना के पारस अस्पताल में हत्या के मामले में सजा काट रहे अपराधी चंदन मिश्रा की तबीयत खराब होने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती किया गया था। लेकिन विरोधी को यह सूचना मिलते ही चंदन मिश्रा को मौत के घाट उतार दिया था।
पुलिस की पूछताछ में कई बड़े खुलासे
चंदन हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस शूटर्स से पूछताछ कर रही है। बता दें कि पुलिस ने तौसिफ से लगभग 5 घंटे तक पूछताछ की इस दौरान उसने बताया कि कर्जे में 20 लाख रुपये गंवाने के बाद इस हत्याकांड को अंजाम दिया था।
पुलिस ने खोले राज
इस हत्याकांड में पुलिस ने बताया कि बक्सर से 10 हथियार का इंतजाम किया गया वहीं पटना से चोरी की बाइक का इंतजाम किया गया था। बता दें कि चोरी की बाइक में नंबर प्लेट भी फर्जी लगाई गई थी और अभी तक पुलिस ने सिर्फ एक ही बाइक बरामद की है। साथ ही फोन और सिम कार्ड की भी जांच की जा रही है।
मुख्य आरोपी कौन ?
Chandan Mishra Murder में मुख्य आरोपी तौशीफ उर्फ बादशाह सहित कुल चार आरोपियों को कोलकाता के आनंदपुर स्थित एक गेस्टहाउस से हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा है कि हत्याकांड के समय सभी आरोपी नशे में थे और नशे की हालात में ही वारदात को अंजाम दिया।
ALSO READ: चंदन मिश्रा हत्याकांड में बड़ी सफलता, मुख्य आरोपी तौशीफ कोलकाता से गिरफ्तार