चंदन प्रभाकर ने भी छोड़ा कपिल शर्मा का साथ?, क्या है चंदू के द कपिल शर्मा शो मे नज़र न आने की वजह
द कपिल शर्मा शो जल्द ही टीवी पर वापसी करने वाला है। इसी बीच खबर आई है कि शो में इस बार कपिल शर्मा के अच्छे दोस्त और कॉमेडियन चंदन प्रभाकर नजर नहीं आएंगे और इस बात पर उन्होंने खुद मुहर लगाई है।
12:03 PM Sep 08, 2022 IST | Desk Team
Advertisement
द कपिल शर्मा शो जल्द ही टीवी पर वापसी करने वाला है। इस शो को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड है। लेकिन इस बार ये शो एक और वजह से सुर्खियों में बना हुआ है। दरअसल, कई लोगो ने कपिल शर्मा शो से दूरी बना ली है। एक- एक कर स्टार्स इस शो को छोड़ रहे है और वो मज़ेदार पूरानी टीम अब बिखरती हुई नज़र आ रही है।
Advertisement
_1655965529428_1655965543878.jpg)
Advertisement
इसी बीच खबर आई है कि शो में इस बार कपिल शर्मा के अच्छे दोस्त और कॉमेडियन चंदन प्रभाकर नजर नहीं आएंगे और इस बात पर उन्होंने खुद मुहर लगाई है। वहीं चंदन ने शो में नजर नहीं आने की वजह भी बताई है।

द कपिल शर्मा शो में अपने क्यूट अंदाज और बेहतरीन कॉमेडी से चंदन प्रभाकर दर्शकों का दिल जीत लेते हैं। हालांकि शो के लेटेस्ट सीजन में वो नजर नहीं आएंगे। उन्होंने खुद इस बात का खुलासा किया है, जिसके बाद फैंस अटकलें लगा रहे हैं कि क्या चंदन की भी कपिल से अनबन हुई है? वह पिछले तीनों शो में कपिल के साथ नजर आए हैं, यही वजह है कि फैंस उनके शो से जाने को लेकर तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं।

वही इस बारे में चंदन प्रभाकर ने कहा, ‘हां मैं इस बार शो का हिस्सा नहीं रहूंगा और इसके पीछे कोई खास वजह नहीं है। बात सिर्फ इतनी है कि मैं एक ब्रेक चाहता था।’ सोशल मीडिया पर चंदन को लेकर कुछ पोस्ट्स देखने को मिले थे, जहां उनके फैन्स ने इसका जिक्र किया था कि वो उन्हें शो में मिस करेंगे।

बता दें कि कपिल शर्मा हाल ही में ऑस्ट्रेलिया टूर पर गए थे। उस दौरान भी चंदन प्रभाकर कपिल के साथ नहीं थे। कपिल और चंदन की दोस्ती काफी पुरानी है। दोनों इस कॉमेडी शो से पहले के दोस्त हैं और उनकी बॉन्डिंग भी जबरदस्त है।
Advertisement