Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Mithun को बचपन में भेजते थे खत, Chandan Roy का खुलासा

चंदन रॉय ने किया खुलासा, बचपन में मिथुन को भेजते थे पत्र

04:03 AM Apr 07, 2025 IST | Tamanna Choudhary

चंदन रॉय ने किया खुलासा, बचपन में मिथुन को भेजते थे पत्र

सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती की फैन फॉलोइंग आज भी बरकरार है। 80 और 90 के दशक की उनकी फिल्मों की छाप लोगों के दिलों में गहरी है। चंदन रॉय ने खुलासा किया कि वे बचपन में मिथुन को खत भेजते थे, जो उनकी लोकप्रियता का प्रमाण है।

बॉलीवुड के डिस्को डांसर कहे जाने वाले सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती की फैन फॉलोइंग आज भी किसी युवा अभिनेता से कम नहीं है। 80 और 90 के दशक में उन्होंने जो फिल्में कीं, उनकी छाप आज भी लोगों के दिलों में बनी हुई है। दिलचस्प बात ये है कि सिर्फ आम दर्शक ही नहीं, कई कलाकार भी मिथुन दा के जबरदस्त फैन हैं।

Advertisement

इस बात का किया खुलासा

हाल ही में ‘आश्रम’ वेब सीरीज़ में भोपा स्वामी का दमदार किरदार निभाकर चर्चा में आए अभिनेता चंदन रॉय सान्याल ने भी इस बात का खुलासा किया है कि वह मिथुन चक्रवर्ती के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। फिल्मफेयर एक्टर्स राउंडटेबल नाम के शो पर बातचीत के दौरान चंदन ने बताया कि उनका बचपन मिथुन दा की फिल्मों को देखकर बीता है।

मिथुन को लेकर कह दी ये बात

चंदन ने कहा, “मैं एक बंगाली परिवार से आता हूं और मिथुन दा हमारे लिए किसी भगवान से कम नहीं हैं। हमने उनकी फिल्में देखकर ही जीना सीखा है। ‘भ्रष्टाचार’, ‘प्यार का देवता’, और न जाने कितनी फिल्में हैं, जो मैंने बचपन में कई बार देखी हैं। मिथुन दा मेरे लिए एक प्रेरणा रहे हैं।” इतना ही नहीं, चंदन रॉय सान्याल ने ये भी बताया कि वह बचपन में मिथुन चक्रवर्ती को चिट्ठियां भी भेजा करते थे। उन्होंने बताया, “मैं उन्हें अपने दिल की बातें खतों के जरिए लिखा करता था। उनके बंगले का पता निकालकर भेज देता था। आज सोचता हूं कि क्या वो खत कभी पढ़े गए होंगे?”

अमेरिका में छाए Hrithik Roshan, सोशल मीडिया पर बना ट्रेंडिंग टॉपिक

चंदन का वर्कफ्रंट

चंदन के करियर की बात करें तो उन्होंने ‘कमीने’, ‘रंग दे बसंती’, ‘जब हैरी मेट सेजल’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया है, लेकिन उन्हें असली पहचान ‘आश्रम’ वेब सीरीज़ से मिली, जहां उन्होंने भोपा स्वामी का किरदार निभाया था। चंदन रॉय सान्याल के लिए एक खास बात और यह रही कि उन्हें भी वही किरदार निभाने का मौका मिला, जिसे कभी मिथुन चक्रवर्ती ने निभाया था। चंदन अब फिल्म ‘बिनोदिनी’ में रामकृष्ण परमहंस का किरदार निभा रहे हैं। इसी किरदार को मिथुन चक्रवर्ती ने 1998 की फिल्म ‘स्वामी विवेकानंद’ में निभाया था और इस रोल के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था।

चंदन ने कहा कि इस किरदार को निभाना उनके लिए गर्व की बात है और वह पूरी कोशिश करेंगे कि वह इसे उसी भाव और श्रद्धा के साथ निभाएं, जैसे मिथुन दा ने किया था। यानी एक फैन का सपना धीरे-धीरे साकार हो रहा है – अपने आइडियल की राह पर चलने का और एक जैसा किरदार निभाने का।

Advertisement
Next Article