चंडीगढ़: रैपर बादशाह के रेस्टोरेंट के पास नाइट क्लब पर बम हमला, पुलिस जाँच में जुटी
चंडीगढ़ सेक्टर 26 में स्थित रैपर बादशाह के रेस्टोरेंट के समीप नाईट क्लब में 26 नवंबर को भारी धमाका हुआ
चंडीगढ़ सेक्टर 26 में स्थित रैपर बादशाह के रेस्टोरेंट के समीप नाईट क्लब में 26 नवंबर को भारी धमाका हुआ, रैपर बादशाह के नाइट क्लब का नाम De’orra बताया जा रहा हैं। हालाकिं घटना में किसी के हताहत होनें की जानकारी नहीं हैं।
मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सेक्टर 26 में नाईट क्लब के पास धमाका सुबह लगभग 3 बजे हुआ ,दो बाइक सवार व्यक्तियों ने एक विस्फोटक फेंका, घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, बस रेस्टोरेंट के कई खिड़कियों के शीशे टूटे हैं।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गैंगस्टर गोल्डी बरार और रोहित गोदारा नाम के एक सोशल मिडिया पोस्ट में हमले की जिम्मेदारी ली हैं, माना जा रहा हैं कि गैंग ने डेओरा रेस्टोरेंट जिसके मालिक रैपर बादशाह हैं। जबकि पुलिस जाँच में जुटी हुई हैं।