Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

चंडीगढ़ः चुनावी रंजिश के चलते छात्र गुटों में झड़प, डीएवी कॉलेज का मामला

चंडीगढ़ के सेक्टर-10 स्थित डीएवी कॉलेज में बुधवार को छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। मारपीट में दो युवकों के सिर व कान में चोट आई है। झगड़ा चुनावी रंजिश और बाहरी युवकों को चुनाव प्रचार के लिए बुलाने को लेकर हुआ।

02:01 AM Sep 22, 2022 IST | Desk Team

चंडीगढ़ के सेक्टर-10 स्थित डीएवी कॉलेज में बुधवार को छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। मारपीट में दो युवकों के सिर व कान में चोट आई है। झगड़ा चुनावी रंजिश और बाहरी युवकों को चुनाव प्रचार के लिए बुलाने को लेकर हुआ।

चंडीगढ़ के सेक्टर-10 स्थित डीएवी कॉलेज में बुधवार को छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। मारपीट में दो युवकों के सिर व कान में चोट आई है। झगड़ा चुनावी रंजिश और बाहरी युवकों को चुनाव प्रचार के लिए बुलाने को लेकर हुआ। लड़ाई में शामिल छात्रों के बारे में कहा जाता है कि वे छात्र संगठन स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया (SOI) और हिंदुस्तान स्टूडेंट्स एसोसिएशन (HSA) से जुड़े हैं। कॉलेज प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए झगड़े में शामिल पांच छात्रों का प्रवेश रद्द कर दिया है। 
Advertisement
चुनाव प्रचार के दौरान मंगलवार को सोई और एचएसए के कार्यकर्ताओं के बीच कहासुनी हो गई। दोनों छात्र संगठनों के छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए बाहरी युवकों को कॉलेज परिसर में चुनाव प्रचार के लिए आमंत्रित करने का आरोप लगाया और छात्रों के लिए काम करने की बात भी कही। पहले तो दोनों समूह कक्षा में लड़े जहाँ अन्य छात्रों ने हस्तक्षेप किया।
पुलिस ने खदेड़े दोनों गुट 
आरोप है कि इसके बाद एचएसए से जुड़े छात्रों ने सोई के रहने वाले एक लड़के के साथ कॉलेज के बाहर मारपीट की। इस दौरान पुलिस ने दोनों गुटों को खदेड़ दिया। इसके बाद बुधवार को एक बार फिर दोनों संगठनों के छात्र कॉलेज परिसर में भिड़ गए और सोई के छात्रों ने एचएसए के दो छात्रों को पीटा और घायल कर दिया। कॉलेज के छात्रों ने बताया कि छात्र संघ चुनाव से पहले हर साल एचएसए और एसओआई में बहस और लड़ाई होती है। दोनों गुटों के बीच कभी कोई समझौता नहीं हुआ।
पांचों युवकों के कॉलेज में प्रवेश पर रोक
उधर, डीएवी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. पवन शर्मा ने बुधवार को हुई मारपीट की वीडियो फुटेज के आधार पर मारपीट में शामिल पांच छात्रों का प्रवेश निरस्त कर दिया। प्राचार्य ने अपने आदेश में लिखा है कि साथी छात्रों को चोट पहुंचाने और कॉलेज में हिंसा करने के आरोप में पांचों छात्रों का प्रवेश रद्द किया जाता है। साथ ही पांचों युवकों के कॉलेज में प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है। 
गेट पर बाउंसर, बाहर पुलिस फिर भी लड़ाई 
कुछ समय पहले पुलिस की सलाह पर चुनावी माहौल में सुरक्षा को देखते हुए डीएवी कॉलेज के गेट पर बाउंसर लगाए गए थे। वहीं, चंडीगढ़ पुलिस के 10 सुरक्षाकर्मी कॉलेज के बाहर तैनात हैं और एक पीसीआर भी हर समय मौजूद रहता है। इसके बावजूद कॉलेज में मारपीट की घटनाएं हो रही हैं। छात्रों ने बताया कि बाउंसरों को चाय-कॉफी देकर छात्र संगठन के लड़के अपने पक्ष में कर लेते हैं और बाहर के युवकों को अंदर ले जाते हैं। 
मारपीट के दौरान जोरदार प्रहार से छात्रों के सिर में चोट आई है। वीडियो फुटेज के आधार पर मारपीट करने वाले छात्रों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस को सूचना मिलते ही घायल छात्रों को सेक्टर-16 अस्पताल ले जाया गया। सुखदीप, एसएचओ, सेक्टर-3 थाना
Advertisement
Next Article