चंडीगढ़ गैंगरेप मामला : बीजेपी MP किरण खेर ने दिया विवादित बयान, कहा- बच्ची को भी रखना चाहिए था ख्याल
NULL
चंडीगढ़ गैंगरेप मामले को लेकर अभिनेत्री व भाजपा MP किरण खेर का चौंकाने वाला बयान सामने आया है। आपको बता दे कि चंडीगढ़ गैंगरेप मामले को लेकर किरण खेर ने गैंगरेप पीड़िता को बड़ी नसीहत दी है।
किरण खेर ने पिछले दिनों चंडीगढ़ में हुए रेप केस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिस अॅाटो में तीन लोग पहले से बैठे हुए थे उसपर उस युवती को नहीं बैठना चाहिए था. किरण खेर ने कहा कि लड़कियों को अपनी सुरक्षा का खुद भी ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने अपने व्यक्तिगत अनुभव शेयर करते हुए कहा कि मैं भी जब टैक्सी से कहीं जाती थी तो साथ आने वाले को उस टैक्सी का नंबर नोट करवा देती थी। इसलिए पुलिस चाहे कितनी भी एक्टिव हो लड़कियों को अपनी सुरक्षा का ध्यान खुद ही रखना होगा तभी इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगेगा।
चंडीगढ़ में हुए गैंगरेप मामले पर किरण खेर ने कहा कि छेड़खानी की वारदातें नार्थ इंडिया में पहले से हो रही हैं। रही रेप की बात, तो रेप आजकल घरों में भी होते हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि गैंगरेप जैसी वारदातें गंभीरता का विषय हैं।.
किरण खैर ने कहा कि लानत है ऐसे लोगों पर जिन्होंने उनके बयान का राजनीतिकरण किया है। आपके घर में भी बच्चियां हैं आपको भी मेरी तरह बनाने की बात करनी चाहिए न कि बिगाड़ने वाली बातें।
इस बयान के बाद से सभी ने किरण को आड़े हाथों लिया और उनकी जमकर निंदा की गई।
मीडिया से चर्चा करते हुए गुरुवार को किरण ने बताया कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया है और राजनीतिकरण किया गया है।
किरण ने कहा कि मैंने तो ये कहा था कि जमीन बहुत खराब है। बच्चियों को ऐहतियात बरतना चाहिेए। चंडीगढ़ पुलिस पीसीआर भेजती है अगर कोई लड़की 100 नंबर पर फोन करती है तो। यहां राजनीति नहीं होना चाहिेए।