W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Chandigarh News: 'सबके लिए आवास' का सपना पूरा कर रही केंद्र सरकार: सुदेश कटारिया

05:08 PM Sep 14, 2025 IST | Pankhil Verma
chandigarh news   सबके लिए आवास  का सपना पूरा कर रही केंद्र सरकार  सुदेश कटारिया
Chandigarh News
Advertisement

Chandigarh News: प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत “सबके लिए आवास” का सपना धीरे-धीरे पूरा हो रहा है। न केवल आर्थिक रूप से कमजोर बल्कि अल्पसंख्यक, ओबीसी और एससी-एसटी लाभार्थियोंको भी लाखों मकान स्वीकृत किए गए हैं। केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल की देखरेख में पिछले नौ सालों में 16 लाख से अधिक आवास अल्पसंख्यक लाभार्थियों को स्वीकृत किए गए हैं, जबकि 25 लाख आवास एससी/एसटी लाभार्थियों को मिले हैं। देश भर में 46 लाख ओबीसी लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत आवास स्वीकृत हुए हैं।

Chandigarh News: झुग्गी-झोपड़ी वालों का भी पूरा ख्याल

Chandigarh News
Chandigarh News

केंद्र सरकार ने आवास स्वीकृत करने में झुग्गी-झोपड़ी वालों का भी पूरा ख्याल रखा है। देश भर में 29 लाख झुग्गीवासियों को 1 लाख 27 हजार 54 करोड़ रुपये के निवेश के साथ आवास स्वीकृत हुए हैं, जिनमें केंद्रीय सहायता के 44 हजार 218 करोड़ रुपये शामिल हैं। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत बनाए जा रहे मकान जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीकरण मिशन (जेएनएनयूआरएम) से कहीं बेहतर हैं। केंद्र सरकार की आवास की गुणवत्ता, आकार, बुनियादी सुविधाएं शौचालय, पानी, बिजली के प्रविधानों का विशेष ध्यान रखा है। जेएनएनयूआरएम स्लम केंद्रित था, जबकि पीएमएवाइ-शहरी "सभी के लिए आवास" की अवधारणा का पालन कर रहा है।

Cabinet Meeting: 1.20 करोड़ घर स्वीकृत किए

केंद्र सरकार ने 10 जून 2024 को अपनी पहली कैबिनेट की बैठक में अगले पांच वर्षों में तीन करोड़ अतिरिक्त ग्रामीण और शहरी लाभार्थियों को घरों के निर्माण/खरीद में मदद करने का निर्णय लिया है। 2004 से 2014 तक सिर्फ 13.46 लाख आवास स्वीकृत हुए जबकि 2014-24 के बीच केंद्र की भाजपा सरकार ने 1.20 करोड़ घर स्वीकृत किए हैं, जो कि पिछली योजनाओं से नौ गुणा अधिक हैं। कुल स्वीकृत घरों में EWS के लिए 1 करोड़ घर, एलआइजी के लिए 14 लाख और एमआइजी के लिए 6 लाख घर शामिल हैं।

PMAY Scheme

Chandigarh News
Chandigarh News

इस योजना के तहत अब तक कुल 94 लाख से अधिक आवासों को पूरा किया जा चुका है, जो कि पिछली योजनाओं से 10 गुणा अधिक है। (PMAY)-शहरी के तहत 8 लाख करोड़ का 21 गुना निवेश हुआ, जिसमें दो लाख करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता भी शामिल है। योजना के तहत 1.64 लाख करोड़ की केंद्रीय राशि जारी की गई, जो कि पिछली योजनाओं से 10 गुणा अधिक है। 25 लाख लाभार्थियों के लिए 58,868 करोड़ की ब्याज सब्सिडी जारी की गई है, जो कि पिछली योजनाओं से 2616 गुणा अधिक है। देश मे पहली बार 6 लाख एमआइजी लाभार्थियों को 12 हजार 885 करोड़ की ब्याज सब्सिडी प्रदान की गई है।

इस योजना ने महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देकर महिलाओं के जीवन को बड़े पैमाने पर प्रभावित किया है। लगभग 93 लाख घर या तो महिलाओं के नाम पर हैं या संयुक्त स्वामित्व में हैं।

मनोहर लाल का नेतृत्व

केंद्र सरकार गरीब व जरूरतमंद लोगों के घर का सपना पूरा करने में लगी है। इसके लिए पूरे देश में आवास स्वीकृत करने तथा उनके निर्माण में मदद का सिलसिला जारी है। केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में पूरे देश में ऐसे लोगों को चिन्हित किए जाने का काम चल रहा है, जिन्हें वास्तव में आवास की जरूरत है। वास्तविक जरूरतमंदों के साथ-साथ देश के अनुसूचित जाति और जनजाति, अल्पसंख्यक तथा बीसी श्रेणी के लोगों के आवास का सपना पूरा करने के लिए यह सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

ALSO READ: पंजाब आपदा: सीएम मान के ऐलान पर बोले केजरीवाल, डेढ़ महीने में बाढ़ पीड़ित को मिलेगा मुआवजा

Advertisement
Advertisement
Author Image

Pankhil Verma

View all posts

Advertisement
×