Chandigarh University : छात्राओं का आपत्तिजनक वीडियो हुआ वायरल, मामले में एक आरोपी छात्रा गिरफ्तार
पंजाब के मोहाली से एक चौका देने वाली खबर सामने आई।चंडीगढ़ विश्वविद्यालय (CU) के छात्रों ने कल रात विरोध प्रदर्शन किया।
11:15 AM Sep 18, 2022 IST | Desk Team
पंजाब के मोहाली से एक चौंका देने वाली खबर सामने आई।चंडीगढ़ विश्वविद्यालय (CU) के छात्रों ने कल रात विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रही छात्राओं ने आरोप लगाया कि छात्राओं के कथित आपत्तिजनक वीडियो को लीक और वायरल किया गया है।पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोपी छात्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Advertisement
बताया गया कि इस घटना के बाद एक महिला ने सुसाइड करने की कोशिश की, लेकिन इस मामले में पुलिस का कहना है कि यह सोशल मीडिया पर सिर्फ एक अफवाह है। इसको लेकर आईटी एक्ट के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के छात्रों से शांत रहने की अपील की और इसके साथ ही उन्हें ये भी आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द इस मामले पर कार्रवाई की जाएगी और आरोपियों को छोड़ा नहीं जाएगा।
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष मनीषा गुलाटी ने कहा कि यहाँ मामला काफी ज्यादा गंभीर और दुखद है। इस मामले में जांच चल रही है। मैं यहां सभी के माता- पिता को आश्वस्त करने के लिए हूं कि आरोपी को छोड़ा नहीं जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Advertisement