For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Chandigarh: अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कई विषयों पर हुई चर्चा

02:21 PM Jul 09, 2025 IST | Himanshu Negi
chandigarh  अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस  कई विषयों पर हुई चर्चा
Chandigarh: अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण
Chandigarh: विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की इस दौरान उन्होंने कहा कि 3 और 4 तारीख को हरियाणा के गुरुग्राम में विधानसभा द्वारा सम्मेलन का आयोजन किया गया था। विधानसभा को जो जिम्मेदारी मिली वो सफलता पूर्वक पूरी की, ये सम्मेलन करवाना हरियाणा के लिए ऐतिहासिक था जिसमें 450 डेलीगेट्स पूरे देश से इस सम्मेलन में शामिल हुए थे। साथ ही 55 विधायक और लगभग 10 सांसदों ने हिस्सा लिया था और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और मुख्यमंत्री नायब सैनी समेत कई मंत्री इसमें शामिल रहे।

किस विषय पर हुई चर्चा

छोटी विधाई संस्थाओं को कैसे काम करना चाहिए इसको लेकर चर्चा हुई। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल का मार्गदर्शन लोगो को मिला। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय समेत कई लोग इस सम्मेलन में शामिल हुए। PM मोदी के ये विजन है कि 2047 तक हमारा लोकतंत्र मजबूत हो और हमारी विधायिकाएं मजबूत होगी और
AI बेस्ड टेक्नोलॉजी से एक प्लेटफार्म को बनाया जा रहा है।

चर्चाओं से निकलेगा हल

पहले गांव की पंचायत बड़े बड़े मसलों को चर्चा करके हाल करते थे। तो जितनी ज्यादा चर्चा होती है उतना जल्दी मसलों का हल मिलता है। महिलाओं की आमदन बढ़ने से परिवार की आमदन बढ़ती है। आने वाले समय में महिलाओं और युवाओं के लिए सम्मेलन किए जाएंगे। इस सम्मेलन में हर राज्यों में अपनाई जा रही प्रैक्टिस को लेकर भी चर्चा कि जाएगी साथ ही कई विषयों को लेकर चर्चा हुई है। जितने लोग इस सम्मेलन में आए वो लोग वापस जाकर अपने राज्यों में इन प्रैक्टिस का इस्तेमाल करेंगे

आगे भी होंगे सम्मेलन

सम्मेलन में हरियाणा की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दर्शाई गई जिसको सभी ने सराहा। सभी आए हुए लोगों को धार्मिक ग्रंथ गीता दी गई। इस दौरान कुछ अच्छे सुझाव भी आए। विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने इस सम्मेलन के अच्छे इंतेज़ाम के लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी और हरियाणा सरकार का आभार व्यक्त किया और 90 नोडल अधिकारियों को ये जिम्मेदारियों सौंपी गई थी और उनको काफी अच्छा काम किया आगे आने वाले समय में विधायिका को आगे बढ़ाने के लिए कार्यक्रम ओर सम्मेलन होते रहेंगे।

ALSO READ:‘डंकी रूट’ मानव तस्करी मामले में ED ने पंजाब, हरियाणा में 11 जगहों पर छापा मारा

Advertisement
Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
×