Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

दूसरे टेस्ट में होगी चांडीमल की वापसी

NULL

09:53 PM Jul 31, 2017 IST | Desk Team

NULL

कोलंबो : कप्तान दिनेश चांडीमल निमोनिया से उबर चुके हैं और भारत के खिलाफ अगले सप्ताह शुरू होने वाले सीरीज के दूसरे क्रिकेट टेस्ट में मेजबान श्रीलंकाई टीम में वापसी कर सकते हैं। चांडीमल निमोनिया के कारण गाले में हुये पहले क्रिकेट टेस्ट में नहीं खेल सके थे और उनकी जगह रंगना हेरात ने कप्तानी संभाली थी। हालांकि अब हेरात के दूसरे मैच से बाहर रहने का संदेह है जिनकी उंगली में मैच के दौरान चोट लग गयी थी। तीन अगस्त से शुरू होने वाले मैच से पूर्व हेरात की फिटनेस को लेकर निगरानी रखी जा रही है। श्रीलंका क्रिकेट के प्रबंधक एवं चयनकर्ता असांका गुरूसिन्हा ने कहा दिनेश दूसरे मैच तक लगभग ठीक हो जाएंगे। उन्होंने रविवार की सुबह भी अभ्यास किया और वह पिछले कुछ दिनों से बल्लेबाजी का अभ्यास भी कर रहे हैं।

गुरूसिन्हा ने हेरात की स्थिति को लेकर कहा हमें देखना है कि अगले कुछ दिनों में वह कैसा प्रदर्शन करते हैं क्योंकि उनकी उंगली में अभी भी सूजन है। हम उन्हें आखिरी मिनट तक देखेंगे और फिटनेस पर नत्रर रखेंगे। टेस्ट से पहले यह भी देखा जाएगा कि वह गेंद को कैसे खेल पा रहे हैं। यदि उनकी उंगली में दर्द नहीं है तो वह खेलेंगे नहीं तो हम विकल्प देखेंगे। गाले में पदार्पण करने वाले दनुष्का गुनाथिलाका सभवत: चांडीमल की वापसी के बाद टीम से बाहर हो सकते हैं। वहीं कुशल मेंडिस की तीसरे नंबर पर वापसी हो सकती है। मेंडिस ने गाले में चौथे क्रम पर बल्लेबाजी की थी। वहीं श्रीलंकाई टीम को चोटिल असेला गुणारत्ने की जगह भी नया विकल्प खोजना होगा जो अंगूठी में फ्रैक्चर के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गये हैं। उन्होंने बताया कि टीम में धनंजय डी सिल्वा और दनुष्का हैं और वह अभी इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं हैं कि वह दूसरे मैच में भी इसी टीम के साथ उतरेंगे या नहीं। गौरतलब है कि भारत ने पहले मैच में श्रीलंका को 304 रन के रिकार्ड अंतर से हराया था और अब वह तीन मेचों की सीरीज में 1-0 से आगे है।

Advertisement
Advertisement
Next Article