Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

आज नीतीश से मिलेंगे चंद्रशेखर राव , अटकलें हुई तेज

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके तेलंगाना के समकक्ष के चंद्रशेखर राव के बीच मंगलवार को प्रस्तावित बैठक की राजनीतिक संभावनाओं को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगायी जा रही हैं।

12:37 AM Aug 31, 2022 IST | Shera Rajput

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके तेलंगाना के समकक्ष के चंद्रशेखर राव के बीच मंगलवार को प्रस्तावित बैठक की राजनीतिक संभावनाओं को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगायी जा रही हैं।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके तेलंगाना के समकक्ष के चंद्रशेखर राव के बीच मंगलवार को प्रस्तावित बैठक की राजनीतिक संभावनाओं को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगायी जा रही हैं।
Advertisement
राव का बुधवार सुबह यहां पहुंचने का कार्यक्रम है। उन्हें केसीआर भी कहा जाता है।
 12 मजदूरों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता राशि
राव के कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, वह अपनी इस यात्रा के दौरान तेलंगाना के सिकंदराबाद में आग लगने की घटना में जान गंवाने बिहार के 12 मजदूरों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता राशि देंगे।
तेलंगाना राष्ट्र समिति के प्रमुख केसीआर अपनी इस यात्रा के दौरान गलवान घाटी में चीन के साथ हिसंक झड़प में शहीद हुए बिहार के सैनिकों के परिवारों को दस-दस लाख रुपये की सहायता राशि देंगे।
राव कर सकते हैं बिहार के मुख्यमंत्री के साथ दोपहर का भोजन 
इसके बाद राव, बिहार के मुख्यमंत्री के साथ दोपहर का भोजन कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटिड) (जदयू) के मुख्य प्रवक्ता और बिहार विधान परिषद सदस्य नीरज कुमार ने कहा, ‘‘भाजपा को हराने के लिए यह दक्षिण और उत्तर के बीच एकता होगी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘केसीआर निस्संदेह दक्षिण के एक प्रमुख नेता हैं और भाजपा के खिलाफ एक महत्वपूर्ण आवाज हैं। नीतीश कुमार में विपक्ष को नई उम्मीद नजर आ रही है। दोनों नेताओं के बीच बैठक का राष्ट्रीय असर होना तय है।”
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने जदयू नेता के विचारों से सहमति व्यक्त की।
तिवारी ने कहा, ‘‘केसीआर और नीतीश के बीच बैठक निश्चित रूप से महत्वपूर्ण है। विपक्ष के बीच एकता कायम करने में दोनों नेताओं की अहम भूमिका होगी। राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) से नीतीश का जाना हाल के दिनों में भाजपा के लिए सबसे बड़ा झटका है।’’
जदयू नेता कुमार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित ‘‘धर्मनिरपेक्ष’’ विकल्प के रूप में देखा जाता है।
2024 के लोकसभा चुनाव में नीतीश और मोदी के बीच मुकाबला होगा – राजद
राजद के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव का कहना है, ‘‘2024 के लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के बीच मुकाबला होगा।”
उन्होंने दावा किया कि कुमार के नाम पर विपक्ष के सभी दल सहमत होंगे।
राजद के एक अन्य प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, ‘‘इसमें कोई संदेह नहीं है कि नीतीश कुमार लाल किले पर तिरंगा फहराएंगे जब देश 2024 में अपना स्वतंत्रता दिवस मनाएगा।’’
इस बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने एक बयान में कुमार और केसीआर की प्रस्तावित मुलाकात को विपक्षी एकता के ‘कॉमेडी’ कार्यक्रम की ताजा कड़ी बताते हुए आरोप लगाया, ‘‘तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर भी लालू प्रसाद की तरह परिवारवाद और भ्रष्टाचार में डूबे हैं। उनका जनाधार खिसक रहा है और नीतीश कुमार से उनका मिलना विपक्षी एकता का ‘कॉमेडी शो’ का ताजा ’एपीसोड’ (कड़ी) होगा।”
Advertisement
Next Article