Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Chandrayaan 3 मून मिशन को एक महीना कंप्लीट, इस कंपनी को हुआ 700 करोड़ रुपये का नुकसान

08:12 PM Sep 22, 2023 IST | Anuj Kumar Yadav

एक महीना पहले यानी 23 अगस्त को पूरे देश में जश्न का माहौल था. जब इसरो ने चंद्रयान की सफल लैंडिंग कराई थी । इसके बाद ही भारत चांद पर पहुंचा। भारत ने दुनिया को दिखा दिया था कि स्पेस मिशन में वो भी किसी दूसर देश से कम नहीं है। चांद के साउथ पोल पर चंद्रयान की सेफ लैंडिंग कराकर अपनी ताकत का अहसास कराया था

13 स्पेस और डिफेंस कंपनियों के पहले हुआ था फायदा
इन सबके बीच इस सफलता के बाद देश की 13 स्पेस और डिफेंस कंपनियों के शेयर रॉकेट बन गए थे। 20 से 24 जुलाई के बीच 615 करोड़ रुपये के चंद्रयान की वजह से इन 13 कंपनियों को 31 हजार करोड़ रुपये का फायदा हुआ था।

एक महीने बाद इस कंपनी को हुआ भारी नुकसान
उनमें से एक कंपनी सेंटम की वैल्यूएशन में इजाफा हुआ था। 4 दिनों में कंपनी का शेयर 26 फीसदी तक भाग गया था और 307 करोड़ रुपये मार्केट कैप बढ़ा था। अब एक महीने के बाद कंपनी का शेयर उससे कहीं ज्यादा नुकसान में है। तब से अब तक कंपनी के शेयर में 28 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है। इसके साथ ही 700 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान मार्केट कैप में हो चुका है।
एक महीने में 28 फीसदी से ज्यादा शेयर गिरे
सेंटम टेक्नोलॉजी के शेयर में बीते एक महीने में 28 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है। बता दें सेंटम टेक्नोलॉजी का चंद्रयान मिशन में अहम योगदान दिया है कंपनी मून मिशन पर इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए इसरो का एक प्रमुख औद्योगिक भागीदार था। कंपनी ने चंद्रयान को तैयार करने के लिए मॉड्यूल और सिस्टम की सप्लाई की थी। इस कंपनी को अब भारी नुकसान हो चुका है।

Advertisement
Advertisement
Next Article