Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

दिल्ली में बदलते मौसम का कहर, मुस्तफाबाद इलाके में 4 लोगों की मौत

दिल्ली में बदलते मौसम ने लाई तबाही

06:15 AM Apr 19, 2025 IST | Sagar Prasad

दिल्ली में बदलते मौसम ने लाई तबाही

दिल्ली के मुस्तफाबाद में एक इमारत गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई और 14 लोगों को बचा लिया गया। बचाव दल की टीमें मौके पर मौजूद हैं और राहत कार्य जारी है। घटना का कारण अचानक मौसम में बदलाव बताया जा रहा है, दिल्ली के कई इलाकों में भारी बारिश और आंधी आई थी। दिल्ली अग्निशमन सेवा के डिविजनल फायर ऑफिसर ने बताया कि- उन्हें सुबह लगभग 2:50 बजे मुस्तफाबाद में एक मकान के गिरने की सूचना मिली थी। जब वह घटना स्थल पर पहुंचे, तो पाया इमारत ढहनें से लोग मलबे में फंसे गए हैं। पिछले हफ्ते भी ऐसी ही एक घटना मधु विहार पुलिस स्टेशन के पास देखने को मिली थी। जहां धूल भरी आंधी के कारण एक छह मंजिला निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिर गई थी। जिसमें एक व्यक्ति की मौत और 2 के घायल होने की भी जानकारी मिली थी।

दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाकें में आज यानी शनिवार को एक बड़ी घटना घटी है। मुस्तफाबाद के एक इमारत अचानक गिर गई, इस दुर्घटना में जहां बचाव दल ने 14 लोगों की जान बचाई वहीं 4 लोगों की मौत भी हो गई हैं।

बता दें कि- बचाव दल के अधिकारियों ने बताया हैं कि- अभी बचाव अभियान जारी हैं साथ ही घटना स्थल पर डॉग स्क्वॉड, दिल्ली अग्निशमन, पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें पहुंच चुकी हैं।

डिविजनल फायर ऑफिसर को मिली सूचना

दिल्ली अग्निशमन सेवा के डिविजनल फायर ऑफिसर ने बताया कि- उन्हें सुबह लगभग 2:50 बजे मुस्तफाबाद में एक मकान के गिरने की सूचना मिली थी। जब वह घटना स्थल पर पहुंचे, तो पाया इमारत ढहनें से लोग मलबे में फंसे गए हैं।

बता दें कि- शुक्रवार की शाम को अचानक मौसम में बदलाव होने के कारण दिल्ली के कई इलाकों में भारी बारिश और आंधी चलने के कारण कई इलाकों से इमारतों के गिरने की खबरें सुनने को मिली हैं।

Advertisement

पिछले हफ्ते भी दीवार गिरने से हुई थी एक की मौत

दिल्ली में यह घटना पहली नहीं है, पिछले हफ्ते भी ऐसी ही एक घटना मधु विहार पुलिस स्टेशन के पास देखने को मिली थी। जहां धूल भरी आंधी के कारण एक छह मंजिला निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिर गई थी। जिसमें एक व्यक्ति की मौत और 2 के घायल होने की भी जानकारी मिली थी।

पूर्वी दिल्ली के एडीसी पुलिस विनीत कुमार ने बताया था कि- इस घटना की सूचना शाम करीब सात बजे पीसीआर कॉल द्वारा मिली थी। जहां मौके पर पुलिस पहुंची तो पता चला कि- धूल भरी आंधी के वजह से छह मंजिला निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिर गई थी। एक व्यक्ति की मौत और 2 के घायल हो गए थे, दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था।

Advertisement
Next Article