For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

मंगलवार को इन मंत्रों का जाप करने से मिलेंगे संकटों से छुटकारा

07:24 AM Nov 21, 2024 IST | Aastha Paswan
मंगलवार को इन मंत्रों का जाप करने से मिलेंगे संकटों से छुटकारा

हिंदू धर्म से जुड़ी मान्यताओं के अनुसार मंगलवार को हनुमान जी की पूजा की जाती है.

इस दिन श्रद्धा भाव से भगवान श्रीराम और माता जानकी संग हनुमान जी की पूजा की जाती है

वहीं इस दिन कुछ खास मंत्रों का जाप करने से लाभ मिलता है और सभी संकट दूर रहते हैं.

हर मंगलवार ‘ॐ हं हनुमंते नमः’ का जाप करें.

हनुमान जी की कृपा पाने के लिए ‘ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट; का उच्चारण करें.

महाबलाय वीराय चिरंजिवीन उद्दते। हारिणे वज्र देहाय चोलंग्घितमहाव्यये ।। का करें जाप.

ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा।

महाबली हनुमान जी का आशीर्वाद पाने के लिए ‘ॐ नमो हनुमते आवेशाय आवेशाय स्वाहा।’

Punjabkesari.com यहां बताई गई किसी भी मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है

Advertisement
Advertisement
Author Image

Aastha Paswan

View all posts

Advertisement
×