मंगलवार को इन मंत्रों का जाप करने से मिलेंगे संकटों से छुटकारा
07:24 AM Nov 21, 2024 IST | Aastha Paswan
हिंदू धर्म से जुड़ी मान्यताओं के अनुसार मंगलवार को हनुमान जी की पूजा की जाती है.
इस दिन श्रद्धा भाव से भगवान श्रीराम और माता जानकी संग हनुमान जी की पूजा की जाती है
वहीं इस दिन कुछ खास मंत्रों का जाप करने से लाभ मिलता है और सभी संकट दूर रहते हैं.
हर मंगलवार ‘ॐ हं हनुमंते नमः’ का जाप करें.
हनुमान जी की कृपा पाने के लिए ‘ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट; का उच्चारण करें.
महाबलाय वीराय चिरंजिवीन उद्दते। हारिणे वज्र देहाय चोलंग्घितमहाव्यये ।। का करें जाप.
ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा।
महाबली हनुमान जी का आशीर्वाद पाने के लिए ‘ॐ नमो हनुमते आवेशाय आवेशाय स्वाहा।’
Punjabkesari.com यहां बताई गई किसी भी मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है
Advertisement
Advertisement