W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Muzaffarpur में बवाल, थाने पर चढ़कर लोगों ने बोला हमला, Tejashwi ने सरकार को घेरा

मुजफ्फरपुर में थाने पर हमला, तेजस्वी ने नीतीश सरकार को घेरा

05:57 AM Mar 18, 2025 IST | Neha Singh

मुजफ्फरपुर में थाने पर हमला, तेजस्वी ने नीतीश सरकार को घेरा

muzaffarpur में बवाल  थाने पर चढ़कर लोगों ने बोला हमला  tejashwi ने सरकार को घेरा
Advertisement

बिहार के मुजफ्फरपुर में होली के दिन शराब तस्करों और ग्रामीणों ने थाने पर हमला किया। वीडियो सामने आने पर तेजस्वी यादव ने इसे सोशल मीडिया पर साझा करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कानून-व्यवस्था की खराब स्थिति के लिए जिम्मेदार ठहराया।

बिहार में पुलिस पर हमले की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले के जजुआर थाना क्षेत्र का है, जहां शराब तस्करों और ग्रामीणों ने थाने पर हमला बोल दिया। यह घटना होली के दिन (14 मार्च, 2025) की है, लेकिन इसका वीडियो अब सामने आया है। इस वीडियो को विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर शेयर किया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा।

तेजस्वी यादव का सरकार पर हमला

तेजस्वी यादव ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “अब मुजफ्फरपुर में भी पुलिस पर हमला हो गया। पुलिस ने अपनी जान बचाने के लिए थाने में खुद को कैद कर लिया, लेकिन फिर भी हमला हुआ। बिहार में पुलिस पर हमले और एएसआई की हत्याएं आम हो गई हैं, लेकिन मुख्यमंत्री बेखबर बैठे हैं। राज्य में कानून-व्यवस्था की हालत बेहद खराब हो चुकी है।”

क्या है पूरा मामला?

घटना 14 मार्च की है, जब जजुआर थाने की पुलिस शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने गांव पहुंची थी। रेड से नाराज होकर ग्रामीणों ने थाने के बाहर हंगामा शुरू कर दिया। भीड़ ने ईंट-पत्थर फेंके, लाठी-डंडों से हमला किया और थाने का गेट तोड़ने की कोशिश की। पुलिसकर्मियों ने खुद को बचाने के लिए थाने के अंदर बंद कर लिया।

हमले की जानकारी वीडियो सामने आने के बाद उच्च अधिकारियों को मिली। इसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए कई नामजद और अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की।

पुलिस प्रशासन की प्रतिक्रिया

मुजफ्फरपुर के एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि होली के त्योहार को देखते हुए शराब माफियाओं के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान गांव के कुछ लोग नाराज हो गए और सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा होकर थाने पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि थानेदार हेमंत कुमार के बयान पर मामला दर्ज किया गया है और दोषियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर किया तीखा हमला

Advertisement
Advertisement
Author Image

Neha Singh

View all posts

Advertisement
×