For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

चारधाम यात्रा आज से शुरू, 2 मई को केदारनाथ धाम के खुलेंगे कपाट

चारधाम यात्रा का शुभारंभ, भक्तों में उत्साह

05:46 AM Apr 30, 2025 IST | Shivangi Shandilya

चारधाम यात्रा का शुभारंभ, भक्तों में उत्साह

चारधाम यात्रा आज से शुरू  2 मई को केदारनाथ धाम के खुलेंगे कपाट

अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर चारधाम यात्रा का शुभारंभ हो गया है, जिसमें भक्त 6 माह तक केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री के दर्शन कर सकेंगे। केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को खुलेंगे। यह यात्रा हिन्दुओं के लिए अत्यंत पवित्र मानी जाती है। चारधाम यात्रा से पहले ही पहलगाम आतंकी हमले ने सबको डरा दिया हैं। हालांकि भारत की मोदी सरकार चारधाम यात्रा में सुरक्षा के खास प्रबंध किए हैं।

अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर आज बुधवार, 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा की शुरुआत हो रही है। अगले 6 माह तक भक्त केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री, गंगोत्री दर्शन कर सकेंगे। दरअसल, हिन्दुओं के लिए चारधाम यात्रा दुनिया की सबसे पवित्र तीर्थ यात्रियों में से एक है। केदारनाथ धाम 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक हैं। यहां भगवान भोलेनाथ की पूजा होती है। बद्रीनाथ धाम में भगवान विष्णु की पूजा होती हैं। गंगोत्री धाम माता गंगा और यमुनोत्री माता यमुना को समर्पित हैं.

इतने बजे होंगे दर्शन

अक्षय तृतीया के इस पावन अवसर पर गंगोत्री धाम के कपाट सुबह 10:30 बजे और यमुनोत्री धाम के कपाट सुबह 11:50 बजे खुलेंगे। वहीं, केदारनाथ धाम के कपाट शुक्रवार, 2 मई 2025 को सुबह 7 बजे तक श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे। इसके अलावा बद्रीनाथ धाम के कपाट रविवार, 4 मई 2025 को खुलेंगे।

पहलगाम हमले को लेकर अलर्ट

बता दें कि चारधाम यात्रा से पहले ही पहलगाम आतंकी हमले ने सबको डरा दिया हैं। हालांकि भारत की मोदी सरकार चारधाम यात्रा में सुरक्षा के खास प्रबंध किए हैं। इस यात्रा के दौरान अधिक संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है। सुरक्षा को देखते हुए, कई सुपर जोन बनाए गए हैं। साथ ही, यात्रा में पुलिस के बड़े-बड़े अधिकारियों को तैनात किया गया है. पुलिस के अलावा PAC, फायर ब्रिगेड , SDRF, होमगार्ड, PRD के लगभग 800 से अधिक कर्मी तैनात किए गए हैं।

चारधाम यात्रा के लिए जरूरी सूचना

केदारनाथ यात्रा के दौरान आपको पैदल अधिक चलना होगा, इसलिए शारीरिक रूप से स्वस्थ और मानसिक रूप से सतर्क रहने की जरुरत हैं।

यात्रा के दौरान अपने साथ पानी, दवा, पैक्ड फ़ूड, ड्राई फ्रूट जरूर रखें।

यात्रा के समय ट्रैकिंग जूते जरूर रखें जिससे पहाड़ों पर चलने में आसानी होगी।

अपने साथ गर्म कपड़े अवश्य रखें, क्योंकि जैसे-जैसे आप हाइट पर जाते हैं ठंड अधिक लगेगी।

Chardham Yatra: स्वास्थ्य सेवाओं में अभूतपूर्व विस्तार, केदारनाथ-बद्रीनाथ में बनेंगे दो नए अस्पताल

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shivangi Shandilya

View all posts

Advertisement
×