Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा जारी, 4 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए उमड़ा भक्तों का सैलाब

05:07 AM May 10, 2025 IST | Himanshu Negi

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए उमड़ा भक्तों का सैलाब

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के दौरान 4 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुरक्षा उपायों की पुष्टि करते हुए भक्तों का स्वागत किया। यात्रा को सुचारू और सुरक्षित बनाने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है।

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को लेकर भक्तों का उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारों धामों में आने वाले श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को स्वीकार किया और उनका स्वागत किया। इस दौरान CM धामी ने कहा कि सरकार द्वारा सुनिश्चित किए गए सुरक्षा उपायों पर जनता को आश्वस्त किया। पिछले 9 दिनों में 4 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने चारों धामों के दर्शन किए। हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु चार धाम यात्रा के लिए देवभूमि उत्तराखंड आते हैं। हमारी सरकार यात्रा को सुचारू, सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने के लिए लगातार काम कर रही है।

बता दें कि चार धाम यात्रा 2025 आधिकारिक तौर पर 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया पर वैदिक मंत्रोच्चार और अनुष्ठानों के बीच गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के खुलने के साथ शुरू हुई। केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को और बद्रीनाथ के कपाट 4 मई को खोले गए। इसी बीच एक अधिकारी ने बताया कि इससे पहले मंगलवार को केदारनाथ यात्रा में घोड़ों और खच्चरों के इस्तेमाल पर 24 घंटे का प्रतिबंध लगाया गया था। प्रशासन ने यहां कुछ घोड़ों और खच्चरों की मौत की सूचना को गंभीरता से लिया।

चारधाम यात्रा 2025: SDRF और होमगार्ड मिलकर संभालेंगे जिम्मेदारी

सुरक्षित यात्रा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता

बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने कहा कि पहले आठ घोड़ों और खच्चरों की मौत हुई थी, फिर छह की मौत हो गई। हम इसके पीछे के कारणों का पता लगाना चाहते थे। कल केंद्र से एक टीम भी मौतों के कारणों की जांच करने आएगी। सीएम धामी ने कहा कि केदारनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की सुरक्षित यात्रा राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सरकार ने श्रद्धालुओं को त्वरित स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई हैं, स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के साथ ही विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती की गई है। आपदा की दृष्टि से रुद्रप्रयाग जिला बेहद संवेदनशील है, इसलिए जिले में अलग से मोबाइल नेटवर्क स्थापित किया गया है।

Advertisement
Advertisement
Next Article