चारु असोपा ने राजीव सेन पर लगाया ये संगीन इलज़ाम, क्या अब हमेशा के लिए टूट चूका है ये रिश्ता?
एक बार फिर चारु और राजीव के बीच अनबन की खबरे आ रही है। इसी बीच अब खुद चारु असोपा ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है। साथ ही राजीव और अपने रिश्ते को लेकर एक्ट्रेस ने एक बड़ा खुलासा किया है।
03:31 PM Oct 25, 2022 IST | Desk Team
चारु असोपा और राजीव सेन का रिश्ता लम्बे समय से सुर्खियों मे बना हुआ है। ये दोनों कभी अपने रिश्ते मे गिरते है, कभी संभलते है तो कभी फिर दुबारा गिरते है। इनका ये अजीबो- गरीब रिश्ता लोगो की समझ मे नहीं आ रहा। वही इन दिनों एक बार फिर चारु और राजीव के बीच अनबन की खबरे आ रही है। ऐसे मे सब जानना चाहते है कि आखिरकार इस बार हुआ क्या है? क्यों इन दोनों के बीच झगडे हो रहे है।
Advertisement
इसी बीच अब खुद चारु असोपा ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है। साथ ही राजीव और अपने रिश्ते को लेकर एक्ट्रेस ने एक बड़ा खुलासा किया है। चारु का कहना है, ‘हमारी जबसे शादी हुई है, तब से हमारे बीच लड़ाइयां हो रही हैं। राजीव हर लड़ाई के बाद हफ्तों और महीनों के लिए गायब हो जाते हैं और मुझे ब्लॉक कर देते हैं। लॉकडाउन के कुछ दिन पहले वो मुझे 3 महीने के लिए अकेला छोड़ कर चले गए थे, उस वक्त मैं अकेली थी। मुझे एहसास हुआ कि मैं उन्हें बदल नहीं सकती।’
चारु ने कहा, ‘हमारे बीच में बहुत सारी दिक्कतें हैं। मैंने सोचा था कि हमारी बेटी के लिए हमारे बीच सबकुछ ठीक हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वो मुझे गाली दे चुके हैं और 1 या 2 बार मुझ पर हाथ भी उठे चुके हैं।’ चारु ने एक और बड़ा खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने कहा, ‘जब मैं अकबर का बल बीरबल की शूटिंग कर रही थी तो उन्हें मुझपर चीटिंग करने का शक भी हुआ था। उन्होंने मेरे को-स्टार्स को मुझसे दूर रहने के लिए मैसेज भी किए। इससे मेरे लिए काम करना मुश्किल हो गया।’
चारु ने कहा- ‘जब मैंने राजीव के बारे में अपनी फैमिली को बताया, तो उन्होंने कहा कि मैं उससे अलग होने का फैसला लेकर सही कर रही हूं। मैंने घर किराए पर ले लिया है। जब मैं मुंबई आउंगी, तो सीधा वहीं जाऊंगी। मैं तलाक का प्रोसेस भी शुरू करूंगी। मुझे एलिमनी नहीं चाहिए। मैं इस शादी को और खींचना नही चाहती। मै पहले ही साढ़े तीन साल बर्बाद कर चुकी हूं।’
इसके अलावा राजीव सेव ने इस सभी इल्ज़ामो को ख़ारिज किया है। उनका कहना है कि, ‘मैं कभी तलाक नहीं चाहता था। उसे तलाक चाहिए था। मैंने उससे शादी की थी ताकि उसे खुशियां दे सकूं और पूरी जिंदगी के लिए उसका पार्टनर रह सकूं। लेकिन मैं भी कुछ खुशियां और प्यार डिर्जव करता हूं। चारु को अपनी यूट्यूब की दुनिया से निकलने की जरुरत है और फैमिली को महत्व देने की जरुरत है।’
Advertisement