+

क्या 6 महीने बाद अलग होने वाली हैं Rajeev Sen और Charu Asopa की राहें, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा

टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा ने जल्द ही बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन के साथ तलाक लेने वाली हैं। हाल ही में, एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने राजीव से तलाक लेने का अपना फैसला नहीं बदला है।
क्या 6 महीने बाद अलग होने वाली हैं Rajeev Sen और Charu Asopa की राहें, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा
टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी निजी जिदंगी की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। चारु ने बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन से शादी की थी। दोनों एक बेटी भी है और दोनों अक्सर अपनी बेटी के साथ तस्वीरें साझा करते रहते हैं। शादी के बाद दोनों काफी खुश थे और एक दूसरे पर खूब प्यार भी बरसाते थे। 
मगर बेटी जियाना के जन्म के बाद से दोनों के बीच लड़ाई-झगड़े के खबरें सामने आने लगी थी। वहीं, बीतों दिनों चारु और राजीव के तलाक और फिर साथ आना चर्चा में रहा। हाल ही में एक दूसरे पर काफी गंभीर आरोप लगाने के बाद चारु और राजीव को एक-साथ स्पॉट किया गया था। इतना ही दोनों का साथ में डांस करते हुए भी वीडियो वायरल हुआ था।
चारु और राजीव के डांस वीडियो ने इंटरनेट पर खूब तहलका मचाया था। वीडियो के सामने आने के बाद लोगों को लगने लगा था कि एक कपल के बीच सब कुछ ठीक हो गया है और वो दोनों फिर से साथ आए हैं। मगर अब एक्ट्रेस ने अपने और राजीव के तलाक को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है चारु ने बताया कि वो राजीव से तलाक ले रही हैं या नहीं।
दरअसल, हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में जब टीवी अदाकारा से पूछा गया कि क्या वह अब राजीव से तलाक नहीं ले रही हैं? इस पर चारु ने कहा, “हमने अलग होने के फैसले को रद्द नहीं किया है। हम जून तक छह महीने के लिए कूलिंग-ऑफ पीरियड पर हैं।” इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने आगे बताया कि वह खुश हैं कि उन्होंने राजीव के साथ अपने बॉन्ड को सुधार लिया है और राजीव भी अब अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं।
बीतों दिनों राजीव सेन के कजिन की शादी में चारु असोपा और बेटी जियाना को साथ देखा गया था। इस दौरान राजीव और चारु ने पहला नशा गाने पर डांस भी किया था। दोनों का डांस वीडियो तेजी से वायरल हुआ था जिसे लेकर लोगों ने दोनों को खूब ट्रोल किया था। राजीव संग डांस करने पर ट्रोलिंग का शिकार होने पर चारु ने बताया कि उन्होंने किसके कहने पर डांस किया था।
चारु ने राजीव संग डांस करने पर कहा, “हमने काकी (दूल्हे की मां) के कहने पर परफॉर्मेंस किया था। माहौल अच्छा था, सब खुश थे और जियाना भी अब बड़ी हो रही है। हम नहीं चाहते कि हमारे डिफ्रेंस की वजह से उसके लिए चीजें अजीब हों। मैं नहीं चाहती कि वह यह सोचे कि अगर वह अपने पिता या परिवार से मिले तो मुझे बुरा लगेगा। इसलिए मुझे इस बात की परवाह नहीं है कि लोग क्या कहते हैं।”
facebook twitter instagram