चारु असोपा ने अपने नाम के आगे लगाया सेन?, क्या सुधर गया उनका और राजीव सेन का रिश्ता?
राजीव सेन और चारु असोपा का रिश्ता उनके साथ- साथ फैंस के लिए भी कन्फ्यूज़न बना हुआ है। कभी दोनों लड़ते है तो कभी एक हो जाते है। एक बार फिर यही सिलसिला जारी है। चारु ने अपने नाम के आगे फिर से ‘सेन’ लगा लिया है। हालांकि, एक्ट्रेस ने अब इस पर रिएक्ट करते हुए सफाई दी है।
वहीं, जब राजीव सेन से जब उस फोटो के बारे में बात की, जो उन्होंने पोस्ट की थी और क्या सुलह की संभावना है? इस पर उन्होंने कहा, ‘मेरी नई पोस्ट के लिए, फोटो ये सबकुछ कहती है।’
आपको बता दे, कुछ दिनों पहले राजीव अपनी वाइफ चारु के घर भी गए थे, जहां से उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था। वो अपनी बेटी जियाना से मिलने गए थे। उन्होंने हाथ, पैर और मुंह की बीमारी से अपनी बेटी की देखभाल करने के लिए बीवी की सराहना भी की थी। उन्होंने लाल साड़ी पहने चारु की खूब तारीफ की और उनके लुक को खूबसूरत भी बताया।