Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

राजीव सेन से अपने तलाक पर बोली चारु असोपा, कहा सोच समझकर जियाना के लिए लिया है फैसला

चारु असोपा ने अपने रिश्ते पर बात की और बताया कि उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े इस बड़े फैसले को क्यों लिया? उन्होंने वीडियो शेयर कर उन लोगों की भी जमकर क्लास लगाई, जो उन्हें उनके इस कदम के लिए ताने सुनाकर ट्रोल कर रहे हैं।

03:54 PM Jul 08, 2022 IST | Desk Team

चारु असोपा ने अपने रिश्ते पर बात की और बताया कि उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े इस बड़े फैसले को क्यों लिया? उन्होंने वीडियो शेयर कर उन लोगों की भी जमकर क्लास लगाई, जो उन्हें उनके इस कदम के लिए ताने सुनाकर ट्रोल कर रहे हैं।

टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा और उनके पति राजीव सेन का रिश्ता टूटने की कगार पर है। दोनों ने ही तलाक लेना का मन बना लिया है। अब इस फैसले पर दोनों अपनी- अपनी वजह भी बता चुके है। दोनों ने एक- दूसरे पर सरेआम कई इलज़ाम भी लगाए है। फिर भी लोगो को उम्मीद थी कि शायद दोनों एक बार फिर संभल जाएंगे और गुस्से में लिए अपने इस कदम को वापस ले लेंगे। 
Advertisement
लेकिन अब एक बार फिर चारु ने अपने रिश्ते पर बात की और बताया कि उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े इस बड़े फैसले को क्यों लिया? उन्होंने वीडियो शेयर कर उन लोगों की भी जमकर क्लास लगाई, जो उन्हें उनके इस कदम के लिए ताने सुनाकर ट्रोल कर रहे हैं। 
बता दे, शादी को सिर्फ तीन साल हुए हैं, लेकिन इन तीन सालों में दोनों के रिश्ते में कई बार खटास आई। बेटी जियाना के होने के बाद लगा था कि अब सब ठीक होगा, लेकिन रिश्ते में दरार और बढ़ती गई। चारु ने अब एक बार फिर अपने यूट्यूब चैनल पर इसका जिक्र किया है। 
अपने रिश्ते को लेकर उन्होंने वीडियो में कहा, ‘मुझे पता है कि आप लोगों के मन में कई सारे सवाल होंगे। कुछ लोग मुझे गलत समझेंगे, लेकिन मैं ये कहूंगी कि मैं बहुत सोच-समझकर कोई फैसला ले रही हूं।’
चारु ने आगे कहा, ‘मैं बस ये कहूंगी कि मैं कोई भी फैसला जल्दबाजी में या इमोशनल होकर नहीं ले रही हूं, बहुत सोच-समझकर और अपने पूरे होश और आवाज़ में, ये फैसला ले रही हूं। बहुत सोचने और समझने के बाद मुझे जो सही लग रहा है, मैं वो कर रही हूं। अपने लिए नहीं, बल्कि जियाना के लिए।’
एक्ट्रेस ने कहा कि मैं उम्मीद करती हूं कि आप सभी मेरी बात को समझ पाएंगे और मुझे सपोर्ट करेंगे, जितना आपने मेरे हर फैसले में सपोर्ट किया और प्यार दिया है, उतना ही इस फैसले में भी करेंगे। उन्होंने आखिर में कहा, ‘जो अफसाना अंजाम तक लाना न हो मुमकिन, उसे खूबसूरत मोड़ देकर छोड़ना अच्छा।’
Advertisement
Next Article