Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

राजीव सेन के दावों पर चारु ने तोड़ी चुप्पी, बताया आखिर क्या था वो वीडियो बनाने के पीछे उनका मकसद

चारु ने कहा, वो पिछले कुछ दिनों से लगातार मुझे गुड मॉर्निंग, हैव अ गुड डे और गुड नाइट जैसे मैसेज कर रहे हैं। इसके पहले हमारी सिर्फ लीगल प्रोसीडिंग को लेकर ही बात हो रही थी, तो ये मुझे थोड़ा अजीब लगा।

01:36 PM Nov 25, 2022 IST | Desk Team

चारु ने कहा, वो पिछले कुछ दिनों से लगातार मुझे गुड मॉर्निंग, हैव अ गुड डे और गुड नाइट जैसे मैसेज कर रहे हैं। इसके पहले हमारी सिर्फ लीगल प्रोसीडिंग को लेकर ही बात हो रही थी, तो ये मुझे थोड़ा अजीब लगा।

चारु असोपा और राजीव सेन वैसे तो तलाक लेने का मन बना ही चुके हैं लेकिन हाल ही में राजीव ने जो व्लॉगस में बातें की थी, उनसे यही लगा था कि शायद वो और चारु अब गीले-शिकवे मिटाकर नार्मल होने की कोशिश कर रहे हैं। राजीव के यूट्यूब वीडियो को देखकर फैंस को लगा था कि ये दोनों एक-दूसरे के टच में हैं। अब हो सकता है कि एक बार फिर ये दोनों अपने तलाक का फैसला बदल लें। 
Advertisement
वहीं, राजीव जिस तरह की बातें कि वो चारु को अच्छा फील करवाने की कोशिशें कर रहे हैं, उससे लोग काफी इम्प्रेस हुए थे। हालांकि, मामला तो कुछ और ही है। अब चारु ने अपने पति के इन दावों पर अपना रिएक्शन दिया है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में चारु ने काफी कुछ रिवील किया। एक्ट्रेस ने बताया कि राजीव ने उन्हें व्हॉट्सएप पर मैसेज किया था, जिसे देखकर वो हैरान रह गई थीं क्योंकि उन्हें शुरुआत में ये थोड़ा अजीब लगा और वो ये सोच रही थीं कि उनके दिमाग में क्या पक रहा है? 
चारु ने कहा, ‘वो पिछले कुछ दिनों से लगातार मुझे गुड मॉर्निंग, हैव अ गुड डे और गुड नाइट जैसे मैसेज कर रहे हैं। इसके पहले हमारी सिर्फ लीगल प्रोसीडिंग को लेकर ही बात हो रही थी, तो ये मुझे थोड़ा अजीब लगा।’ चारु ने राजीव के इन मैसेज के पीछे की वजह भी बताई। 
चारु की मानें तो, राजीव सेन अपने व्लॉगस पर ज़्यादा व्यूज पाने के लिए ज़ियाना और उनके नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं। एक्ट्रेस ने कहा, ‘उन्हें पता चल गया है कि उनके नार्मल व्लॉगस उन्हें व्यूज नहीं दिलवा सकते। लेकिन जैसे ही वो मेरे और ज़ियाना के बारे में बात करते हैं, व्यूज तेज़ी से बढ़ जाते है। मुझे नहीं पता कि वो क्या सोच रहे हैं या या क्या बोल रहे हैं।’
‘आप किसी को परेशान करते हैं और जब वो अपनी प्रॉब्लम शेयर करे तो आप उसपर सिम्पथी के लिए विक्टिम कार्ड खेलने का आरोप लगाते हैं।’ चारू ने साफ कहा कि उनका राजीव से कोई लेना-देना नहीं है और वो अपनी ज़िन्दगी में आगे बढ़ना चाहतीं है। वो बस अपनी बेटी और काम पर ध्यान देंगी।’
Advertisement
Next Article