Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

भारत में एक साल के लिए फ्री हुआ ChatGPT Go! कैसे कर सकेंगे यूज, जानें क्या हैं Terms & Conditions?

02:47 PM Nov 04, 2025 IST | Amit Kumar
ChatGPT GO Free Subscription For 1 Yeard, (source: social media)

ChatGPT GO Free Subscription For 1 Year: दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले ChatGPT का प्रीमियम वर्जन “Go” अब भारत में एक विशेष समय के लिए पूरे एक साल फ्री में मिल रहा है। इसे पाने और इससे हमे किस तरह का फायदा मिल सकता है। आइए सरल भाषा में समझते हैं। OpenAI ने ऐलान की है कि भारत में “Go” सब्सक्रिप्शन को एक साल के लिए शून्य रुपये में उपलब्ध कराया गया है। यह ऑफर 4 नवंबर से शुरू हुआ है और सीमित समय के लिए मान्य है। इस दौरान नए साइन-अप करने वाले यूजर्स को पेड वर्जन के सभी लाभ मुफ्त मिलेंगे।

ChatGPT GO Free Subscription For 1 Year: Go वर्जन में क्या-क्या खास है?

इस पेड वर्जन में कई सारे फीचर्स दिए गए हैं:

Advertisement
ChatGPT GO Free Subscription For 1 Year, (source: social media)

ChatGPT Go Offer: क्यों यह ऑफर भारत में आया है?

भारत में ChatGPT का यूजर बेस काफी बड़ा है और OpenAI इस बाजार में अपनी मौजूदगी मजबूत करना चाहती है। अगस्त में ‘Go’ वर्जन लॉन्च होने के बाद भारत में सब्सक्राइबर्स की संख्या काफी तेजी से बढ़ी थी। ऐसे में कंपनी ने भारत में उत्सव-माहौल बनाने के लिए यह लिमिटेड-पीरियड फ्री ऑफर पेश किया है।

ChatGPT GO Free Subscription For 1 Year, (source: social media)

ChatGPT Premium Free Subscription Kese Milega: कैसे ले सकते हैं इस ऑफर का लाभ?

ChatGPT GO Free Subscription For 1 Year, (source: social media)

ध्यान देने योग्य बातें

यह सीमित समय का ऑफर है। ऐसे में जल्द साइन-अप करना बेहतर रहेगा। ऑफर की शर्तें (terms & conditions) अलग हो सकती हैं। ध्यान से पढ़ लें। एक साल के बाद यदि अब भी सब्सक्राइबर बने रहना चाहें तो भुगतान करना होगा। यह ऑफर संभवतः केवल भारत में ही उपलब्ध है। अन्य देशों के लिए अलग नियम हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: कम बजट में अच्छा फोन! 6000mAh बैटरी, शानदार प्रोसेसर और फीचर्स के साथ VIVO ने लॉन्च किया अपना ये धांसू स्मार्टफोन, कीमत सिर्फ ₹10,999

Advertisement
Next Article