Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

अब Chatgpt से फ्री में कराएं सारे काम, मात्र ₹399 में मिलेगा Chatgpt Go का खास प्लान

02:19 PM Aug 19, 2025 IST | Neha Singh
Chatgpt GO New Subscription

Chatgpt GO New Subscription: अगर आपको भी चैट जीपीटी इस्तेमाल करते हुए इमेज जनरेशन और मेसेज लिमिट जैसी परेशानियां होती हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है।   OpenAI ने अपने AI चैटबॉट ChatGPT के सबसे किफायती सब्सक्रिप्शन प्लान ChatGPT Go को लॉन्च कर दिया है। (Chatgpt New Plan) यह नया प्लान कम कीमत पर यूज़र्स को ChatGPT के कई पॉपुलर और उपयोगी फीचर्स का एक्सेस देगा। इस प्लान की घोषणा करते हुए ChatGPT 5 के वाइस प्रेसिडेंट और हेड निक टर्ले ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बताया कि Go प्लान के तहत यूज़र्स को फ्री प्लान की तुलना में कई फीचर्स मिलेंगे। चलिए जानते हैं कि चैट जीपीटी गो प्लान में आपको क्या- क्या फीचर्स मिलेंगे।

Chatgpt GO Plan Features

GPT 5 New Subscription Price

ChatGPT Go के लिए यूज़र्स को केवल ₹399 प्रति माह खर्च करने होंगे। अच्छी बात ये है कि यह प्लान UPI पेमेंट को भी सपोर्ट करता है, जिससे इसे खरीदना आसान हो जाता है। इस प्लान को सब्सक्राइब करने के स्टेप्स नीचे दिए गए हैं। प्लान को आप क्रेडिट कार्ड या UPI के जरिए खरीद सकते हैं। अगर भविष्य में चाहें, तो आप कभी भी इसे कैंसल कर सकते हैं।

1. अपने ChatGPT अकाउंट में लॉग इन करें
2. प्रोफाइल आइकन पर टैप करें
3. "Upgrade Plan" चुनें
4. वहां "Try Go" का ऑप्शन मिलेगा

बता दें, ChatGPT Go प्लान में आपको कुछ प्रीमियम फीचर्स नहीं मिलेंगे, जैसे- GPT-4o मॉडल तक एक्सेस और Sora वीडियो क्रिएशन टूल। ये सभी फीचर्स केवल ChatGPT Plus(₹1999/माह) या ChatGPT Pro(₹19,900/माह) यूज़र्स के लिए उपलब्ध हैं।

Advertisement
Chatgpt GO New Subscription

Chatgpt New Plan: हर भारतीय यूजर तक पहुंचने की रणनीति 

भारत OpenAI के लिए दूसरा सबसे बड़ा मार्केट है, जहां करोड़ों इंटरनेट यूज़र्स मौजूद हैं। बड़ी संख्या में यूज़र्स कीमत को लेकर संवेदनशील हैं। ऐसे में ChatGPT Go को लॉन्च करना OpenAI की उस रणनीति का हिस्सा है, जिससे वह भारत में ज्यादा से ज्यादा यूज़र्स तक अपने एडवांस AI टूल्स को पहुंचा सके। यह प्लान भारत में AI को लोकतांत्रिक बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

ये भी पढ़ें- NEET PG Results 2025 आज हो सकता है जारी, ऐसे करें चेक

Advertisement
Next Article