W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

अब ChatGPT पर ग्रुप चैट! एकसाथ 20 से ज्यादा लोगों से कर सकेंगे बात! जानें पूरा प्रोसेस

07:22 PM Nov 21, 2025 IST | Shivangi Shandilya
अब chatgpt पर ग्रुप चैट  एकसाथ 20 से ज्यादा लोगों से कर सकेंगे बात  जानें पूरा प्रोसेस
ChatGPT New Feature

ChatGPT New Feature: OpenAI लगातार ChatGPT में नए फीचर्स जोड़ रहा है, और अब इसमें एक और दिलचस्प फीचर शामिल हो गया है-Group Chats. इसकी मदद से यूज़र अपने दोस्तों, परिवार या सहकर्मियों के साथ मिलकर ChatGPT का उपयोग कर पाएंगे। यानी अब आप न सिर्फ AI के साथ सामान्य बातचीत कर सकेंगे, बल्कि किसी प्रोजेक्ट या टास्क पर समूह में चर्चा भी कर पाएंगे।

Advertisement

ChatGPT Group Chat Feature: यूज़र के लिए ग्रुप बनाना आसान

ChatGPT New Feature
ChatGPT New Feature (credit-sm)

किसी भी ChatGPT यूज़र के लिए ग्रुप बनाना आसान है. बस ChatGPT अकाउंट होना चाहिए। एक ग्रुप में 20 तक यूज़र जोड़े जा सकते हैं। ग्रुप बनाने वाले व्यक्ति को अपना प्रोफाइल नाम और फोटो साझा करना होता है। सभी ग्रुप चैट्स ChatGPT के साइड पैनल में एक नए सेक्शन में दिखाई देंगी।

Advertisement

ChatGPT Feature: फीचर की क्या है खासियत?

ChatGPT New Feature (credit-sm)
ChatGPT New Feature (credit-sm)

इस फीचर की खासियत यह है कि ChatGPT बातचीत का सक्रिय हिस्सा होगा। यूज़र चाहे तो उसे मैन्युअली टैग कर सकते हैं, या फिर AI खुद बातचीत का संदर्भ समझकर उचित जवाब देगा। अलग-अलग यूज़र्स को उनकी प्लान (Pro या Free) के आधार पर ChatGPT से अलग-अलग प्रतिक्रियाएँ मिल सकती हैं। ग्रुप एडमिन सदस्यों को हटाने और AI के मैसेज पर इमोजी रिएक्शन जोड़ने की सुविधा भी पाता है।

Advertisement

ChatGPT New Feature: सबसे स्मार्ट मॉडल किया गया ऐड

ChatGPT New Feature
ChatGPT New Feature (credit-sm)

Group Chats में GPT 5.1 Auto मॉडल का उपयोग किया जाएगा, जो यूज़र की उपलब्ध AI योजना के अनुसार सबसे स्मार्ट मॉडल चुनता है। OpenAI के अनुसार GPT 5.1, पिछले GPT 5 वर्ज़न की तुलना में अधिक बुद्धिमान और अधिक स्वाभाविक बातचीत करने में सक्षम है। इसे यूज़र फीडबैक के आधार पर बेहतर बनाया गया है ताकि चैट और भी आसान, मज़ेदार और इंटरएक्टिव बने।

ChatGPT New Feature: GPT 5.1 का मकसद क्या है?

ChatGPT New Feature (credit-sm)
ChatGPT New Feature (credit-sm)

GPT 5.1 का उद्देश्य केवल जानकारी प्रदान करना नहीं, बल्कि बातचीत को अधिक दिलचस्प और संवेदनशील बनाना भी है। Group Chats फीचर ChatGPT को एक व्यक्तिगत चैटबोट से आगे बढ़ाकर एक वास्तविक सहयोगी (collaborative) टूल बना देता है। अब आप दोस्तों, परिवार या टीम के साथ मिलकर ChatGPT की मदद से न सिर्फ सवाल-जवाब करेंगे, बल्कि ग्रुप प्रोजेक्ट्स और चर्चाएँ भी कर सकेंगे। यह फीचर iOS और वेब पर उपलब्ध है और जल्द ही Android यूज़र्स के लिए भी आने वाला है।

यह भी पढ़ें: Flipkart की अब तक की सबसे बड़ी सेल! फोन और लैपटॉप पर मिलेगा धमाकेदार डिस्काउंट

Advertisement
Author Image

Shivangi Shandilya

View all posts

शिवांगी शांडिल्य पत्रकारिता में पिछले 2 वर्षों से सक्रिय हैं। राजनीति, विदेश, क्राइम के अलावा आद्यात्मिक खबरें लिखना पसंद हैं। गलगोटिया विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई पूरी की है। IGNOU से मास्टर ऑफ मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई जारी है। इस दौर में वेबसाइट पर लिखने का कार्य जारी है। पत्रकारिता की शुरुआत इंडिया न्यूज़ (इनखबर) से हुई, जहां बत्तौर हिन्दी सब-एडिटर के रूप में वेबसाइट पर काम किया। वर्तमान में पंजाब केसरी दिल्ली में हिन्दी सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में जन्म लेने वाली शिवांगी की शिक्षा उनके गृह जिले में ही हुई है। शिवांगी को राजनीतिक घटनाक्रम पर आलेख लिखना बेहद पसंद है।

Advertisement
Advertisement
×