For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

ChatGPT Widget: ChatGPT यूजर्स के लिए आएगा नया फीचर

05:35 PM Mar 05, 2024 IST | Nisha Pathak
chatgpt widget  chatgpt यूजर्स के लिए आएगा नया फीचर

ChatGPT Widget: अगर आप ChatGPT यूजर हैं तो ये खबर आपको खुश कर देगी। दरअसल कंपनी चैट जीपीटी में एक नया फीचर लाने वाली है। जिससे एंड्रॉइड यूजर्स को ऐप की तुलना में फास्ट क्वेरी का जवाब जल्दी देगा। इस फीचर के मिलने के बाद यूजर्स बिना ऐप खोले ही टेक्स्ट फोटो या वॉयस क्वेरी का जवाब प्राप्त कर पाएंगे। वर्तमान समय में ओपन एआई इस नए फीचर पर काम कर रही है। इसे कुछ बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट भी कर दिया गया है। आइए इस नए फीचर के बारे में जान लेते हैं।

ChatGPT Widget की चल रही है टेस्टिंग

एक थ्रेड पोस्ट के अनुसार चैट जीपीटी Widget एंड्रॉइड यूजर्स को ऐप की तुलना में फास्ट क्वेरी का जवाब प्राप्त करने की परमिशन देगा। इस फीचर के मिलने के बाद यूजर्स बिना ऐप खोले ही टेक्स्ट, फोटो या वॉयस क्वेरी का जवाब प्राप्त कर पाएंगे। 1.2024.052 वर्जन के लिए उपलब्ध ये फीचर आगामी समय में सभी स्टेबल यूजर्स के लिए पेश किया जा सकता है।

ऐसे इस्तेमाल करें ChatGPT Widget

  • ChatGPt Widgets को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को कुछ आसान से स्टेप फॉलो करने होंगे।
  • स्मार्टफोन को अनलॉक करना है और ब्लैंक स्क्रीन पर लॉन्ग प्रेस करना है।
  • इसके बाद आपके सामने Widgets का ऑप्शन आएगा। जिस पर टैप करना है।
  • यहां सर्च बार में चैट जीपीटी ऐप सर्च करना है।
  • इसके बाद चैटजीपीटी ऐप विजेट मे दिखेगा जिसे आप अपने अनुसार होम स्क्रीन पर कहीं भी एडजस्ट कर सकते हैं।
  • अब आप बिना ऐप खोले ही क्वेरी का जवाब प्राप्त कर पाएंगे।

OpenAI ने पेश किया Sora

चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी ओपनएआई ने हाल ही में सिर्फ प्रोम्प्ट के आधार पर ही वीडियो जनरेट करने के लिए Sora इमेज जनरेटर लॉन्च किया था। इसमें यूजर्स एचडी क्वालिटी वीडियो सिर्फ एक प्रोम्प्ट से ही जनरेट कर सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Nisha Pathak

View all posts

Advertisement
×