सिंधिया को लेकर टिप्पणी पर चौहान का तंज, 'राहुल की ट्यूबलाइट देर से जलती है'
राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के साल भर पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने की पृष्ठभूमि में वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ताजा टिप्पणी पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार रात तंज कसा और कहा, ‘राहुल की ट्यूबलाइट देर से जलती है।’
03:27 AM Mar 10, 2021 IST | Shera Rajput
राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के साल भर पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने की पृष्ठभूमि में वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ताजा टिप्पणी पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार रात तंज कसा और कहा, ‘राहुल की ट्यूबलाइट देर से जलती है।’
राहुल गांधी ने भारतीय युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सोमवार को कहा था कि सिंधिया भाजपा में रहकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कभी नहीं बन सकेंगे और उन्हें लौटकर कांग्रेस में ही आना होगा।
चौहान ने इस बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए यहां संवाददाताओं से कहा, ‘जब ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस में थे, तब राहुल कहां गए थे और उन्हें क्या हो गया था? इसलिए मैं कहता हूं कि राहुल की ट्यूबलाइट देर से जलती है।’
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ ‘अन्याय’ से बरसों पहले उनके पिता माधवराव सिंधिया (अब दिवंगत) के साथ भी ‘अन्याय’ किया था और उन्हें मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री नहीं बनने दिया था।
चौहान ने राहुल पर निशाना साधा, ‘जब ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस के साथ थे, तो वह उन्हें लात मारते थे और जब वह कांग्रेस से बाहर चले गए, तो उन्हें इशारे से बुला रहे हैं।’
गौरतलब है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया की सरपरस्ती में कांग्रेस के 22 बागी विधायकों के विधानसभा से त्यागपत्र देकर भाजपा में शामिल होने के कारण कमलनाथ नीत कांग्रेस सरकार को मार्च 2020 में सत्ता से रुखसत होना पड़ा था। इस बड़े दल-बदल के तुरंत बाद शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा सूबे की सत्ता में लौट आई थी।
Advertisement
Advertisement

Join Channel