W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

शरीर को फिट रखने के लिए काफी जरुरी हैं ये 5 सूपरफूड्स

01:40 PM Sep 02, 2025 IST | Khushi Srivastava
शरीर को फिट रखने के लिए काफी जरुरी हैं ये 5 सूपरफूड्स
Cheap Nutrition Sources for Healthy Body

Cheap Nutrition Sources for Healthy Body: हर कोई चाहता है कि वह हमेशा स्वस्थ और ऊर्जावान महसूस करे, लेकिन आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में यह आसान नहीं है। ऐसे में अगर हम अपने रोज़मर्रा के खानपान में कुछ खास सुपरफूड्स को शामिल कर लें, तो बिना ज़्यादा मेहनत के भी अच्छा स्वास्थ्य बनाए रख सकते हैं। सुपरफूड्स ऐसे प्राकृतिक खाद्य पदार्थ होते हैं जो पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं और शरीर को अंदर से मजबूत बनाते हैं। ये न सिर्फ इम्यून सिस्टम को ताकत देते हैं, बल्कि त्वचा, बालों और ऊर्जा स्तर को भी बेहतर करते हैं। आइए जानते हैं ऐसे 5 सुपरफूड्स के बारे में जो आपको फिट और एक्टिव बनाए रखने में मदद करेंगे।

1. एवोकाडो

Cheap Nutrition Sources for Healthy Body
एवोकाडो

एवोकाडो एक ऐसा फल है जिसमें फाइबर और कई जरूरी विटामिन्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। इसे दिल के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। यह पोटैशियम, मैग्नीशियम, फोलेट, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स का अच्छा स्रोत है। गर्मियों में यह शरीर को हाइड्रेट रखने, त्वचा की सेहत सुधारने और हार्ट हेल्थ बेहतर बनाने में सहायक होता है। साथ ही, (Cheap Nutrition Sources for Healthy Body) यह पाचन सुधारने और वजन घटाने में भी मददगार होता है।

2. हरी पत्तेदार सब्जियां (Cheap Nutrition Sources for Healthy Body)

Cheap Nutrition Sources for Healthy Body
हरी पत्तेदार सब्जियां

लौकी, पालक और ब्रोकली जैसी हरी पत्तेदार सब्जियां विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती हैं। ये पोषक तत्व हार्मोनल संतुलन बनाए रखने के लिए बेहद जरूरी होते हैं। विशेष रूप से, (Food For Healthy Nutrition) ये सब्जियां एस्ट्रोजन स्तर को संतुलित करने में सहायक होती हैं, जिससे महिलाओं की हार्मोनल हेल्थ में सुधार होता है।

3. नट्स और सीड्स

Cheap Nutrition Sources for Healthy Body
नट्स और सीड्स

बादाम, अखरोट और काजू जैसे नट्स में हेल्दी फैट्स, प्रोटीन और विटामिन ई पाया जाता है, (Best Nutrition Sources) जो हार्मोनल हेल्थ के लिए लाभदायक है। वहीं, बीजों को भी अपने खानपान में जरूर शामिल करना चाहिए। चिया सीड्स, कद्दू के बीज, अलसी, सूरजमुखी और तरबूज के बीज जैसे विकल्प फाइबर, प्रोटीन, विटामिन्स और मिनरल्स से भरपूर होते हैं (Cheap Nutrition Sources for Healthy Body) और कम कैलोरी वाले होते हैं। ये शरीर को पोषण देने के साथ-साथ लंबे समय तक एनर्जी भी देते हैं।

4. दही (Cheap Nutrition Sources for Healthy Body)

Cheap Nutrition Sources for Healthy Body
दही

दही एक प्रोबायोटिक युक्त डेयरी उत्पाद है जिसे दूध को अच्छे बैक्टीरिया से फर्मेंट कर बनाया जाता है। गर्मियों में इसका सेवन शरीर को ठंडक देता है और पाचन को दुरुस्त रखने में मदद करता है। नियमित रूप से दही खाने से इम्यून सिस्टम मजबूत होता है और यह शरीर को अंदर से ठंडा रखने में भी सहायक होता है।

5. अंडे

Cheap Nutrition Sources for Healthy Body
अंडे

अंडे सभी उम्र के लोगों के लिए बेहद फायदेमंद माने जाते हैं। यह नॉन-वेज खाने वालों के लिए एक सबसे अच्छा विकल्प है। अंडे में भरपूर मात्रा में प्रोटीन, आयरन, कैल्शियम, विटामिन बी, विटामिन डी और ल्यूटिन पाया जाता है, जो संपूर्ण पोषण प्रदान करता है। अंडे से शरीर को (Cheap Nutrition Sources for Healthy Body) ताकत, ऊर्जा और रोगों से लड़ने की क्षमता मिलती है।

यह भी पढ़ें: ना डाइटिंग, ना जिम! महिला ने इस आसान तरीके से 8 महीने में घटाया 20 किलो वजन

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Khushi Srivastava

View all posts

Advertisement
×