For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

शादी का झांसा देकर रिश्तेदारों से 14 करोड़ की ठगी, मामला जान आप भी पकड़ लेंगे माथा

चीन के शंघाई में महिला ने रिश्तेदारों को शादी के बहाने 14 करोड़ का चूना लगाया

10:16 AM Feb 09, 2025 IST | Khushi Srivastava

चीन के शंघाई में महिला ने रिश्तेदारों को शादी के बहाने 14 करोड़ का चूना लगाया

शादी का झांसा देकर रिश्तेदारों से 14 करोड़ की ठगी  मामला जान आप भी पकड़ लेंगे माथा

सोशल मीडिया पर इन दिनों शादी के फर्जीवाड़े से जुड़ी कई खबरें छाई हुई हैं। इसी तरह का एक और हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसे जानकर आप भी सिर ठोक लेंगे। हाल ही में एक महिला ने एक अजनबी को अमीर बिजनेसमैन बताकर अपने ही रिश्तेदारों से 14 करोड़ रुपये ठग लिए। अब यह धोखाधड़ी का मामला इंटरनेट पर लोगों को चौंका रहा है। यह चौंकाने वाली घटना चीन के शंघाई की है, जहां 40 साल की महिला मेंग ने एक बड़ी ठगी को अंजाम दिया है। हैरानी की बात यह है कि महिला ने किसी बाहरी व्यक्ति को नहीं, बल्कि अपने ही रिश्तेदारों को करोड़ों रुपये ठग कर नुकसान पहुंचाया। जब रिश्तेदारों को सच्चाई पता चली, तो वे भी हैरान रह गए।

ठगी के लिए बनाया ऐसा प्लान

चाइनीज मीडिया के अनुसार, मेंग का रियल एस्टेट का बिजनेस बंद हो गया था और वह भारी कर्ज में डूब गई थी। पैसों के लालच में उसने धोखाधड़ी की योजना बनाई, और वह भी बाहर वालों से नहीं, बल्कि अपने रिश्तेदारों से ही। मेंग ने एक अजनबी व्यक्ति को अमीर रियल एस्टेट टाइकून बताकर अपने रिश्तेदारों से मिलवाया। इसके बाद उसने एक नकली शादी रचाई और रिश्तेदारों से झूठी कहानियां सुनाकर उनसे बड़ी रकम उधार ली। मेंग ने बताया कि उसका पति जियांग एक सफल बिजनेसमैन है और एक बड़े प्रोजेक्ट में निवेश करने वाला है, जिसके लिए पैसों की जरूरत है। उसने कहा कि अगर आप पैसे लगाते हैं, तो आपको बड़ा फायदा होगा। इसके बाद रिश्तेदारों ने बिना किसी शक के उसे करोड़ों रुपये उधार दे दिए।

कोर्ट पहुंचा मामला तो हुई जेल

मेंग ने अपने रिश्तेदारों को धोखा देकर 1.2 करोड़ रुपये (137,000 डॉलर) का एक फ्लैट खरीदा और फ्लैट को अपने ही कजिन को आधी कीमत में बेच दिया। इस तरह मेंग ने रिश्तेदारों का भरोसा जीत लिया। जैसे-जैसे वह बोलती गई, रिश्तेदार उसे मानते गए। आखिरकार, सच्चाई सामने आई और पूरा मामला खुल गया। रिश्तेदारों ने तुरंत मेंग के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद मेंग को गिरफ्तार कर लिया गया। कोर्ट में जब मामला सामने आया, तो जज ने मेंग को धोखाधड़ी का दोषी ठहराया और उसे जेल की सजा सुनाई।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Khushi Srivastava

View all posts

Advertisement
×