देखिये IPL 2022 की पूरी अवार्ड लिस्ट, इमर्जिंग प्लेयर से लेकर ऑरेंज और पर्पल कैप के विजेता
इस सीजन कई खिलाडियों ने कमाल का प्रदर्शन किया जिन्हे फाइनल मैच खत्म होने के बाद सम्मानित किया गया। चलिए आपको बताते हैं इन अवार्ड विजेता खिलाडियों की पूरी लिस्ट।
11:26 AM May 30, 2022 IST | Desk Team
रविवार 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए IPL 2022 के फाइनल मुकाबले को गुजरात टाइटंस ने एक तरफा अंदाज़ में जीत लिया। इस मैच में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराया। गुजरात की इस शानदार जीत के साथ ही 2 महीने से चल रहा IPL 2022 का रोमांचक और मनोरंजन से भरपूर सीजन खत्म हो गया। इस सीजन कई खिलाडियों ने कमाल का प्रदर्शन किया जिन्हे फाइनल मैच खत्म होने के बाद सम्मानित किया गया। चलिए आपको बताते हैं इन अवार्ड विजेता खिलाडियों की पूरी लिस्ट।
Advertisement
इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजनः उमरान मलिक, 10 लाख रुपये
सिक्सेज ऑफ द सीजनः जोस बटलर, 10 लाख रुपये
सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजनः दिनेश कार्तिक (टाटा पंच कार जीती)
गेम चेंजर ऑफ द सीजनः जोस बटलर
फेयरप्ले अवॉर्डः गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स
फास्टेस्ट डिलीवरी ऑफ द सीजनः लॉकी फर्गुसन, 10 लाख रुपये
फोर्स ऑफ द सीजनः जोस बटलर, 10 लाख रुपये
पर्पल कैपः यजुवेंद्र चहल, 10 लाख रुपये
ऑरेन्ज कैपः जोस बटलर, 10 लाख रुपये
बेस्ट कैच ऑफ द सीजनः एविन लुइस, 10 लाख रुपये
मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयरः जोस बटलर, 10 लाख रुपये
Advertisement