IPL2022(CSKvsRCB): चेन्नई को मिली सीजन की पहली जीत, जडेजा ने ली राहत की साँस
इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल की डिफ़ेन्डफिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को इस सीजन की पहली जीत मिल गई है।
11:57 AM Apr 13, 2022 IST | Desk Team
इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल की डिफ़ेन्डफिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को इस सीजन की पहली जीत मिल गई है। ये जीत चेन्नई के लिए खास इसलिए भी है क्योंकि नए कप्तान के तहत जडेजा को ये पहली जीत मिली जिन्होंने आईपीएल 2022 से ठीक पहले एमएस धोनी की जगह कमान संभाली थी। लेकिन टीम को लगातार चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा।
Advertisement
हालांकि, अब पांचवें मैच में टीम को अच्छी जीत मिली, इस मैच में चेन्नई ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 23 रन से हरा दिया। मुकाबले की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था, आईपीएल के इस सीजन में लगभग सभी कप्तानों ने यही फैसला किया है। RCB के कप्तान का भी ये फैसला 10 ओवर तक सही साबित हुआ, लेकिन इसके बाद रोबिन उथप्पा ने शिवम दुबे के साथ मिलकर रनों की ऐसी बरसात की, जिसमें आरसीबी के गेंदबाज डूब गए। पहले 10 ओवर में टीम ने 60 रन बनाए थे, लेकिन आखरी दस ओवर में टीम ने 156 रन जोड़ दिए और 20 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर 216/4 था।
चेन्नई के लिए शिवम दुबे ने 46 गेंदों में नाबाद 95 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 8 छक्के शामिल थे। इसके बाद बल्लेबाज़ी करने आई RCB की टीम शुरुआत ही अच्छी नहीं हो पाई 14 के स्कोर पर फाफ डु प्लेसिस आउट हुए तो 20 के स्कोर पर विराट भी चलते बने। हालाँकि ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, सुयश प्रभुदेसाई और दिनेश कार्तिक ने बीच के ओवर्स में तेजी से रन बनाए लेकिन वो भी टीम को जीत तक नहीं पंहुचा सके।
Advertisement