Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Gerald Coetzee पर बड़ा दाव खेल सकती है चेन्नई सुपर किंग्स

04:32 PM Dec 18, 2023 IST | Ravi Kumar

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने चेन्नई सुपर किंग्स के आईपीएल ऑक्शन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि चेन्नई की टीम आईपीएल ऑक्शन के दौरान ज्यादा से ज्यादा तेज गेंदबाजों को खरीदने की कोशिश करेगी। आकाश चोपड़ा के मुताबिक सीएसके की टीम ऑक्शन में Gerald Coetzee के लिए ऊंची बोली लगा सकती है।दक्षिण अफ्रीका के इस हरफनमौला खिलाड़ी पर भी कई टीमों की नज़र में होगा, 23 साल के इस युवा गेंदबाज ने वर्ल्ड कप में शानदार गेंदबाजी करते हुए 8 मुकाबलों में 20 विकेट झटके। इसके अलावा हाल ही में हुई भारत के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में भी कोएत्जी ने 3 विकेट झटके थे, यह खिलाड़ी शानदार गेंदबाज़ होने के साथ साथ अंतिम ओवरों में तेज़ी से बल्लेबाजी करना भी बखूबी जानता है।

Advertisement

चेन्नई ने ऑक्शन से पहले आठ खिलाड़ियों रिलीज किया है। जिसमें मुख्य तौर पर इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और दक्षिण अफ्रीका के ड्वेन प्रिटोरियस का नाम शामिल है। इनके अलावा न्यूजीलैंड के काइल जेमिसन, दक्षिण अफ्रीका के सिसांडा मगाला, वहीँ भारतीय खिलाड़ियों में अम्बाती रायुडु प्रमुख नाम हैं जिन्होंने आईपीएल 2023 के दौरान ही संन्यास लिया था। उसके अलावा चेन्नई ने भगत वर्मा, सुभ्रांशु सेनापति और आकाश सिंह को भी रिलीज किया गया है। टीम के पास 31.40 करोड़ का पर्स बचा है।

आकाश चोपड़ा के अनुसार चेन्नई सुपर किंग्स की टीम तेज गेंदबाजों को खरीद सकती है। Gerald Coetzee साउथ अफ्रीका लीग में जोहांसबर्ग सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं और चेन्नई सुपर किंग्स भी अब इनपे दाव खेल सकती है। कोएत्जी को लेना आसन नहीं होगा और उन्हें अपनी टीम में लेने के लिए बड़ी रकम लगानी पड़ सकती है। Gerald Coetzee एक विकेटटेकर गेंदबाज हैं और काफी बेहतरीन ऑप्शन हो सकते हैं।

Advertisement
Next Article