IPL 2018 की सबसे बूढी टीम है 'चेन्नई सुपरकिंग्स, क्या ये अनुभव मचा पायेगा धमाल !
NULL
04:22 PM Jan 29, 2018 IST | Desk Team
2 साल के बैन के बाद इस आईपीएल 2018 में वापसी कर रही चेन्नई सुपर किंग्स से इस बार बड़े कारनामे की उम्मीद की जा रही। आईपीएल ऑक्शन में भी चेन्नई सुपर किंग्स ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है और कई नए चेहरों को अपने स्क्वाड में जगह दी है।
Advertisement
रवींद्र जडेजा- 29 साल: स्टार आल राउंडर रवींद्र जडेजा को भी टीम ने मौका दिया है।
हरभजन सिंह- 37 साल : स्टार स्पिनर हरभजन सिंह को लेना थोडा चौंकाने वाला फैसला रहा है पर धोनी के साथ साथ टीम मैनेजमेंट ने उन पर भरोसा जताया है।
शेन वॉटसन- 36 साल : इस क्रिकेट खिलाडी ने कई टीम बदली है और इस बार चेन्नई सुपरकिंग्स ने इनमे भरोसा जताते हुए अपने स्क्वाड में इन्हें जगह दी है।
इसके अलावा करन शर्मा- 30 साल, केदार जाधव- 32 साल, अंबाती रायडू- 32 साल जैसे भारतीय खिलाडियों को भी इस साल चेन्नई ने अपने साथ रखा है और इनकी उम्र भी 30 साल से अधिक है।
हमारी मुख्य खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें।
Advertisement