Chess India: शतरंज में नया सितारा, Arvind Chithambaram ने Viswanathan Anand को पछाड़ा
अरविंद चितंबरम ने शतरंज में विश्वनाथन आनंद को पछाड़ा
चेक रिपब्लिक की राजधानी प्राग में चल रहे शतरंज टूर्नामेंट ‘ प्राग चेस फेस्टिवल ‘ में भारतीय ग्रैंडमास्टर अरविंद चितंबरम अचानक से सुर्खियों में आ गए हैं
इस टूर्नामेंट में 9 में से 7 राउंड खतम हो चुके हैं और अरविंद 5 अंकों के साथ सबसे आगे चल रहे हैं
बड़ी खबर ये है की अरविंद ने 5 बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद को भी रेटिंग में पीछे छोड़ दिया है
अरविंद ने ये खास उपलब्धि इस टूर्नामेंट के सातवें राउंड में नीदरलैंड्स के उच्चतम खिलाड़ी अनीश गिरी को मात देकर हासिल की है
अरविंद चितंबरम की रेटिंग इस समय 2745 है जबकि विश्वनाथन आनंद की रेटिंग 2743 ही है। इतिहास में पहली बार विश्वनाथन आनंद से ऊपर 4 भारतीय खिलाड़ी हैं
उन्हें रेटिंग में पीछे छोड़ने वाले अन्य 3 भारतीय खिलाड़ी आर प्रग्गानंदा, अर्जुन एरिगैसी, और वर्तमान विश्व चैंपियन डी गुकेश हैं
आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट में चेस जगत के बड़े सितारे जैसे चीन के उच्चतम खिलाड़ी वे यि और जर्मनी के उच्चतम खिलाड़ी विंसेंट केयमर भी शामिल हैं
भारत के प्रग्गानंधा भी इस टूर्नामेंट में शामिल हैं जिनके खिलाफ अरविंद का मैच ड्रॉ हुआ था। प्रग्गानंदा इस समय 4.5 अंक के साथ दूसरे स्थान पे हैं
3 बार भारतीय नेशनल चैंपियन रह चुके अरविंद अगर ये प्रतिस्पर्धा जीतते हैं तो ये पिछले साल के ‘ चेन्नई ग्रैंडमास्टर ‘ के बाद उनके विश्व कैरियर की दूसरी बड़ी टूर्नामेंट जीत होगी