चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में हासिल की खास उपलब्धि, ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमैन को छोड़ा पीछे
पिछले मैच की पहली पारी में 90 रन और दूसरी पारी में 102 रन बनाने वाले पुजारा के पास आज दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज़ डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ने का मौका था और पुजारा ने वो कर भी दिखाया।
12:10 PM Dec 23, 2022 IST | Desk Team
भारत और बांग्लादेश की बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। जहाँ बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया था और पहली पारी में केवल 227 रन बनाकर ढेर होगये। आज दूसरे दिन का खेल शुरू हो चूका है और पहले ही सत्र में भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज़ टीम के 38 रन के स्कोर पर पवेलियन लोट चुके है। उसके बाद लंच से थोड़ी देर पहले 72 के स्कोर पर पुजारा भी 23 रन बनाकर आउट होगये, लेकिन उसे पहले पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में एक ख़ास उपलब्धि हासिल की। जिसकी बात हम इस वीडियो में करेंगे तो अंत तक हमारे साथ बने रहिये।
Advertisement
पिछले मैच की पहली पारी में 90 रन और दूसरी पारी में 102 रन बनाने वाले पुजारा के पास आज दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज़ डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ने का मौका था और पुजारा ने वो कर भी दिखाया। पुजारा ने ब्रैडमैन को टेस्ट रनों के मामले में पीछे छोड़ दिया है। इस मैच से पहले पुजारा के टेस्ट क्रिकेट में 6984 रन थे और उन्हें ब्रैडमैन को पीछे छोड़न के लिए 12 रन की और जरुरत थी। पुजारा ने अपनी फॉर्म को बरकरार रखते हुए अच्छी शुरुआत की और 15 गेंदों पर 13 रन बनाते ही पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में ब्रैडमैन को रनों के मामले में पीछे छोड़ दिया। आपको बात दें की डॉन ब्रैडमैन के नाम टेस्ट क्रिकेट में 99.94 की औसत से 52 टेस्ट मैचों में 6996 रन बनाए थे।
इसके बाद शाकिब की गेंद पर फाइन लेग पर शॉट मार के पुजारा ने 3 रन लिए और इसी के साथ उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 7000 रन भी पुरे किये। पुजारा टेस्ट क्रिकेट में 7 हज़ार बनाने वाले 8वें बल्लेबाज़ बने। इसके बाद मैच में अच्छे दिख रहे पुजारा 23 रन के निजी स्कोर पर तैजुल इस्लाम की गेंद पर शार्ट लेग पर खड़े मोमिनुल हक़ को कैच दे बैठ। अब पुजारा के टेस्ट क्रिकेट में 98 मैचों में 44.64 की औसत से 7008 रन होगये है। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने 200 मैचो में 15921 रन बनाए है। अगर मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने लंच ब्रेक तक तीन विकेट पर 86 रन बना लिए है।
Advertisement