Chhaava Review: Vicky Kaushal की दमदार परफॉर्मेंस, सालों बाद आई ऐसी फिल्म
‘Chhaava’ में Vicky Kaushal की परफॉर्मेंस ने जीता दिल, फिल्म को मिली सराहना
अगर आपको भारतीय इतिहास में दिलचस्पी है तो यह फिल्म ज़रूर देखें। मूवी की शुरुआत काफी रोमांचक है। विक्की कौशल की एक्टिंग की बात करें तो छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में विक्की काफी जंच रहे थे, उनकी कड़ी तपस्या और मेहनत हमें साफ नज़र आई। मूवी की शुरुआत होती है भारत के इतिहास के साथ, जिसके साथ ही विक्की कौशल की एंट्री होती है, वही तेज, वही आँखों की चमक, मानो विक्की कौशल के अंदर संभाजी महाराज विराजमान हों। विक्की की एंट्री के काफी देर बाद तक उन्हें पहचानना काफी मुश्किल था।
इस मूवी की शुरुआत से ही ऐसा लगा कि हम इतिहास की गलियों में वापस जा चुके हैं। संभाजी महाराज के शौर्य, उनकी वीरता को काफी करीब से देख कर पलक झपकने का भी मन नहीं हुआ। इस फिल्म को देख कर हर हिंदू को गर्व महसूस हुआ, भारत में जन्म लेना अपने आप में गर्व की बात है, साथ ही ऐसी धरती पर जन्म लेना जहां पर इतने शूरवीर योद्धा जन्म ले चुके हैं। छत्रपति शिवाजी महाराज और उनके शूरवीर पुत्र संभाजी महाराज ने भारत की मिट्टी में जन्म लिया, साथ ही इसी मिट्टी और धर्म के रक्षक बन अपनी जान न्योछावर की। हर हिंदू को छावा मूवी देख एक अलग ही जोश आया।
सभी बातों को समेटते हुए हमारी यह राय है की यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए.
रेटिंग – 3.5 स्टार्स