Chhath Puja 2024: पुरुष भी रखते हैं छठ का कठिन उपवास?
Chhath Puja 2024: पुरुष भी रखते हैं छठ का कठिन उपवास?
10:00 AM Nov 02, 2024 IST | Ritika Jangid
Advertisement
छठ का उपवास काफी कठिन माना जाता है, जिसे महिलाएं रखती हैं। लेकिन क्या पुरुष भी इस व्रत को रखते हैं
बता दें कि पुरुष भी छठ का उपवास रखते हैं। महिलाएं और पुरुष दोनों ही छठ में सामान्य रूप से भाग लेते हैं
ये पर्व सूर्य देवता की पूजा और आस्था का प्रतीक है
पुरुष भी उपवास रखते हैं और नदी या तालाब के किनारे सूर्य को अर्घ्य देते हैं
उपवास के दौरान पुरुष भी शुद्धता और पवित्रता का पालन करते हैं। वह भी कठिन व्रत रखते हैं और सिर्फ फलाहार करते हैं
ये पर्व सामूहिकता और एकता का प्रतीक है, जिसमें सभी लोग मिलकर पूजा-अर्चना करते हैं
पुरुष का छठ व्रत रखना उनकी आस्था और समर्पण को दिखाता है
इस तरह से पुरुषों की भागीदारी भी छठ पर्व में महत्वपूर्ण होती है
Advertisement