Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Chhath Puja 2025 Hairstyle Idea: छठ पूजा में ट्राई कीजिए ये ट्रेंडी हेयरस्टाइल, आप भी करें ट्राई

05:32 PM Oct 24, 2025 IST | Anjali Dahiya
Chhath Puja 2025 Hairstyle Idea( Source: Social Media)

Chhath Puja 2025 Hairstyle Idea: छठ पूजा की काफी तेजी से तैयारियां चल रही हैं। सुहागिन महिलाएं अपनी साड़ी से लेकर मेकअप तक, सब फाइनल कर चुकी हैं। ऐसें में बात फंसती है हेयरस्टाइल पर। कुछ महिलाओं को खुले बाल पसंद आते हैं तो कुछ को बंधे हुए। लेकिन छठ पूजा के लिए इन दोनों ही तरीकों से बाल बनाकर सुंदर कैसे दिखा जाए, ये भी एक कला है। आज हम आपको 5 ऐसे आसान हेयरस्टाइल बताएंगे, जिसे आप 5 से 10 मिनट में ट्राई कर पाएंगी। इन पांच हेयरस्टाइल में से आप अपनी पसंद की हेयरस्टाइल को छठ पूजा के दिन कैरी कर सकती हैं।

Chhath Puja 2025 Hairstyle Idea

1. Open Wave Hairstyle

Advertisement
Chhath Puja 2025 Hairstyle Idea( Source: Social Media)

अगर आप कुछ सुंदर और अलग सी स्टाइल का सोच रहे हैं तो आप बालों को खोलकर मशीन की मदद से वेवी कर सकते हैं। जो कि बहुत ही सुंदर लगती है साथ ही ये आपके लुक को भी काफी निखार सकता है।

2. Gajra Braid

Chhath Puja 2025 Hairstyle Idea( Source: Social Media)

अगर आप सुंदर और सिंपल सी ब्रेड बनाना चाहती हैं, तो आप इस हेयर स्टाइल को फॉलो कर सकती हैं। यह काफी सुंदर और अलग-सी लगती है, जिसमें आप गजरे का उपयोग कर सकती हैं. साथ ही, यह छठ पूजा के लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है।

3. Gota patti Hairstyle

Chhath Puja 2025 Hairstyle Idea( Source: Social Media)

यह गोटा पट्टी हेयर स्टाइल काफी सुंदर और अलग-सा लगता है, जिसे आप अपना सकती हैं और तरह-तरह के हेयर स्टाइल को फॉलो कर सकती हैं। यह आपके लुक को ट्रेंड में रखेगा, साथ ही साड़ी पर काफी सुंदर लगेगा।

4. Fishtail Braid

Chhath Puja 2025 Hairstyle Idea( Source: Social Media)

फिशटेल ब्रेड इस सीजन की सबसे ट्रेंडी हेयरस्टाइल में से एक है। यह हेयरस्टाइल खासतौर पर उन महिलाओं के लिए परफेक्ट है जो साड़ी या लहंगे के साथ एक सटल और स्टाइलिश लुक चाहती हैं। फिशटेल ब्रेड को आप फूलों या हेयर एसेसरीज़ से सजा सकती हैं, जिससे यह और भी आकर्षक लगेगा।

Also Read: Chhath Puja 2025 Latest Toe Ring Designs: इस छठ पूजा पहने ये खूबसूरत बिछियां, पैरों की बढ़ेगी खूबसूरती

Advertisement
Next Article